डी-मार्ट ने वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 10 स्टोर जोड़े हैं.
नई दिल्ली. डी-मार्ट (DMart) नाम से रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यु सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी का 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट छह गुना से अधिक उछलकर 642.89 करोड़ रुपये हो गया.
पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में हुआ था 95.36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ओवरऑल बिक्री में ‘बहुत अच्छा सुधार’ और तुलनात्मक रूप से नेट प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि हुई. एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 95.36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
ऑपरेशन से रेवेन्यू 93.66% बढ़कर 10,038.07 करोड़ रुपये रहा
रिपोर्टिंग तिमाही के दौरान इसकी ऑपरेशन से रेवेन्यू 93.66 फीसदी बढ़कर 10,038.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,183.12 करोड़ रुपये रही थी. डी-मार्ट ने वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 10 स्टोर जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें- फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.99 फीसदी ब्याज: जानिए बैंक का नाम और अन्य डिटेल्स
कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डारेक्टर नविल नोरोन्हा ने कहा है कि पहली तिमाही में कंपनी ने सभी वित्तीय मानको पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इस अवधि में कंपनी के कुल बिक्री में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है. उन्होंने आगे कहा कि यह भी ध्यान रखने की जरुरत है कि इस तिमाही के प्रदर्शन की तुलना पिछले वित्त वर्ष के पहली तिमाही से करना सही नहीं होगा. क्योंकि पिछले साल इस अवधि में देश कोरोना के दूसरी लहर से गुजर रहा था. पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान हमने 110 से ज्यादा स्टोर खोले हैं. जिनको पिछले 2 साल में कोविड महामारी के चलते अभी तक कभी भी सामान्य स्थितियों में काम करने का मौका नहीं मिला है.
(मनीकंट्रोल इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi