होम /न्यूज /व्यवसाय /7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में हो गया 4% इजाफा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में हो गया 4% इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात (फोटो- News18)

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात (फोटो- News18)

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्ष ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा.
DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मिली मंजूरी.
ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी. 

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की होली के बाद में मौज हो गई है. अगर आप भी बढ़ी हुई सैलरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके खाते में मोटी राशि आने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी.

पिछले छह महीने यानि जुलाई से दिसंबर के बीच उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के बीच महंगाई का आंकड़ा 4.4 फीसदी बढ़ा. इसलिए इसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. अब 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. जनवरी से पहले तक उन्हें 38 फीसदी की दर से भुगतान हो रहा था.

ये भी पढ़ें- संपत्ति से जुड़े अपने ये अधिकार नहीं जानती हैं औरतें, जान लेंगी तो नहीं समझेंगी खुद को बोझ! ये रही पूरी लिस्ट

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कैलकुलेशन
महंगाई भत्ते यानि डीए को सिफारिशों के मुताबिक ही बढ़ाया जाता है. श्रम ब्यूरो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर कैलकुलेशन करता है कि महंगाई किस अनुपात में बढ़ी है, इसी अनुपात में महंगाई भत्ता दिया जाता है. हर 6 महीने में इसे रिवाइज किया जाता है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अमृता आहूजा जिन पर हिंडनबर्ग ने साधा निशाना, लाखों डॉलर के शेयर डंप करने का आरोप, भारत से क्‍या कनेक्‍शन

कितना होगा सैलरी में इजाफा?
डीए की कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर की जाती है. डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए केंद्र सरकार के एक कर्मचारी को हर महीने 25,500 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है. 38 फीसदी पर उनका महंगाई भत्ता 9,690 रुपये था. अब डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाने से उनको महंगाई भत्‍ते के रूप में 10,710 रुपये मिलेंगे. तो यानी अब उनके वेतन में 10,710 – 9,690 = 1,020 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी हो जाएगी.

Tags: 7th pay commission, Central govt, DA hike, Dearness allowance

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें