केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात (फोटो- News18)
7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की होली के बाद में मौज हो गई है. अगर आप भी बढ़ी हुई सैलरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके खाते में मोटी राशि आने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी.
पिछले छह महीने यानि जुलाई से दिसंबर के बीच उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के बीच महंगाई का आंकड़ा 4.4 फीसदी बढ़ा. इसलिए इसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. अब 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. जनवरी से पहले तक उन्हें 38 फीसदी की दर से भुगतान हो रहा था.
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कैलकुलेशन
महंगाई भत्ते यानि डीए को सिफारिशों के मुताबिक ही बढ़ाया जाता है. श्रम ब्यूरो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर कैलकुलेशन करता है कि महंगाई किस अनुपात में बढ़ी है, इसी अनुपात में महंगाई भत्ता दिया जाता है. हर 6 महीने में इसे रिवाइज किया जाता है.
कितना होगा सैलरी में इजाफा?
डीए की कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर की जाती है. डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए केंद्र सरकार के एक कर्मचारी को हर महीने 25,500 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है. 38 फीसदी पर उनका महंगाई भत्ता 9,690 रुपये था. अब डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाने से उनको महंगाई भत्ते के रूप में 10,710 रुपये मिलेंगे. तो यानी अब उनके वेतन में 10,710 – 9,690 = 1,020 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी हो जाएगी.
.
Tags: 7th pay commission, Central govt, DA hike, Dearness allowance
नकाब के समर्थन में उतरीं जायरा वसीम, कहा- 'हम आपके लिए ऐसा नहीं करते', 4 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग
Celeb Education : इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, एक ने तो छोड़ दी थी पढ़ाई
पोकर खेलकर बनाई अरबों की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 लोग, इनके आगे बिजनेसमैन भी भरते हैं पानी