एफडी एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. मुंबई बेस्ड प्राइवेट सेक्टर का डीसीबी बैंक (DCB Bank) वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है. दरअसल, डीसीबी बैंक 60 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. आकर्षक ब्याज दरों के अलावा बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई बेनिफिट्स की भी घोषणा की है. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 700 दिनों की एफडी पर 7.60 फीसदी सालाना ब्याज की पेशकश कर रहा है. 700 दिनों से लेकर 36 महीने से कम की अवधि की एफडी के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है
RBI ने लगातार चौथी बार बढ़ाई है रेपो रेट
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई रोकने के लिए आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट बढ़ाई है. अब रेपो रेट 5.90 फीसदी तक पहुंच गई है. बीते 30 सितंबर को आरबीआई की एमपीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
बता दें कि हाल ही में आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, सीएसबी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips