बैंक ने ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की वृद्धि की है.
नई दिल्ली. निजी क्षेत्र डीसीबी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफ कर दिया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की वृद्धि की है. बैंक अब 700 दिनों से लेकर 60 महीने की अवधि में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर आम ग्राहक को 7.50% ब्याज देगा.
7 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.75% ब्याज देगा. डीसीबी बैंक 91 दिनों से 6 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.50% ब्याज ग्राहकों को देगा. 6 महीने से 12 महीने से कम समय में मैच्योर होने एफडी पर 5.70% तथा 12 महीने से 15 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.10 फीसदी वार्षिक होगी.
40 आधार अंकों की बढ़ोतरी
15 महीने से लेकर 700 दिनों से कम समय में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक अब 6.75% की दर से ब्याज देगा. इसी तरह 700 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 7.10% ब्याज ग्राहकों को मिलेगा. बैंक ने 700 दिनों से अधिक लेकिन 36 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी करते हुए इसे 7.50% सालाना कर दिया है.
36 महीनों से लेकर 60 महीनों में पूरी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में डीसीबी बैंक ने 25 आधार अंकों की वृद्धि की है. पहले बैंक 7% ब्याज देता था तो अब उसने 7.25% की वार्षिक दर से ब्याज देने का फैसला किया है. 60 महीनों से 120 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है और बैंक पहले की तरह ही इस पर 7.00% ब्याज देना जारी रखेगा.
बैंक ने फिर लॉन्च की सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट
डीसीबी बैंक ने हाल ही में सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट को फिर से चालू किया है. तीन वर्ष की अवधि वाली इस विशेष एफडी की ब्याज दर 7.10 फीसदी वार्षिक है. यह FD कराने वाले ग्राहक को 10 लाख रुपये का कॉम्प्लिमेंट्री लाइफ इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है. डीसीबी सुरक्षा एफडी द्वारा दी जाने वाली 36 महीने की टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जमाकर्ता की उम्र 55 साल होने तक प्रभावी रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, Money Making Tips, Personal finance