वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को खूब पसंद आ रही है.
नई दिल्ली. लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का इंतजार कर रहे बिहार और झारखंड के वासियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी हैं. लेकिन राजस्थान और तमिलनाडु के निवासियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने दिल्ली-जयपुर और चेन्नई-कोयंबटूर रूट पर सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
देश में अभी 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 11वीं ट्रेन होने वाली है. यह ट्रेन दिल्ली से जयपुर का समय केवल 3 घंटे में तय करेगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन अप्रैल से पहले शुरू होने वाली है. अभी ट्रेन के लॉन्च होने की सही तारीख का सही खुलासा नहीं किया गया है.
तमिलनाडु को मिलेगी 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण भारत को 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. यह ट्रेन चेन्नई से कोयंबटूर के बीच चलाई जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह चेन्नई से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. अभी चेन्नई से मैसूर के लिए वंदे भारत ट्रेन चलती है.
कई राज्यों में अब तक वंदे भारत की शुरुआत नहीं
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 4 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं लेकिन कई राज्यों में अब तक वंदे भारत की शुरुआत नहीं की गई है. इनमें बिहार, झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर और ओडिशा शामिल हैं.
देश में अभी चल रही हैं 10 वंदे भारत एक्सप्रेस
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस देश की राजधानी से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद दिल्ली से कटरा, मुंबई से अहमदाबाद, नई दिल्ली से अंदौरा (हिमाचल), चेन्नई-मैसूर, बिलासपुर-नागपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, विशाखापत्तनम-हैदराबाद, मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत शुरू किया गया.
.
Tags: Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat Trains