31 दिसंबर को दिल्ली में बिकी रिकॉर्ड तोड़ शराब. (न्यूज्ा18)
नई दिल्ली. नए साल की खुशी में दिल्ली-एनसीआर वालों ने इस बार जमकर जाम छलकाए हैं. कोविड-19 के कारण पिछले साल छायी मायूसी की कसर इस बार पूरी की गई है. दिल्ली में न्यू ईयर से पहले की शाम यानी 31 दिसंबर को 45 करोड़ रुपये की शराब बिक्री (Liquor sale in delhi) हुई है. बोतलों की संख्या देखें तो 20 लाख से भी अधिक बोतलें बिकी हैं. सामान्य दिनों के मुकाबले ये आंकड़ा दोगुने से थोड़ा ही कम है. दिसंबर में आम दिनों पर दिल्ली में औसतन 13 लाख शराब की बोतलें बिकती हैं.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में भी इस बार शराब बिक्री (Liquor sale in noida) के रिकॉर्ड टूटे हैं. यहां इस बार पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी अधिक शराब बिकी है. 31 दिसंबर को नोएडा में 9 करोड़ रुपये की शराब पी गई है. इसमें देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर शामिल है. शहर में पूरे दिसंबर में लोगों ने करीब 140 करोड़ रुपये की शराब गटकी है.
ये भी पढ़ें- जोमैटो पर आए भयंकर ऑर्डर, करोड़पति CEO को भी करनी पड़ी डिलीवरी, टूट गए रिकॉर्ड
दिल्ली में शराब की दुकानें
वर्तमान में दिल्ली में शराब की 510 दुकाने हैं. आबकारी विभाग दिसंबर तक दिल्ली में 700 दुकानें खोलने की योजना बना रहा था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि, बिक्री के इन आंकड़ों से साफ है कि राजस्व के माध्यम से आबकारी विभाग की जमकर कमाई हुई है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में शराब की बोतलों की बिक्री पिछले 4 साल में सर्वाधिक रही है. दिसंबर के महीने में हर दिन करीब 13.77 लाख शराब की बोतलें बिकी हैं. दिल्ली में 26 दिसंबर को शराब की 13.25 लाख, 27 दिसंबर को 10.93 लाख, 28 दिसंबर को 13.45 लाख, 29 दिसंबर को 12.69 लाख और 30 दिसंबर को 14.66 लाख बोतलें बिकीं.
गौतमबुद्ध नगर में कितनी दुकानें
यहां लाइसेंस प्राप्त 98 बार, 140 फॉरेन लिकर दुकानें, 138 बीयर शॉप, 25 मॉडल शॉप, 231 देसी शराब की दुकानें और 15 प्रीमियम रिटेल वेंडर हैं. यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर के सहायक आबकारी आयुक्त आर.बी. सिंह ने मुहैया कराई है. उन्होंने कहा कि शहर में शराब की कुल 550 दुकाने हैं और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए 82 जगहों पर 1-3 का ओकेशनल लाइसेंस भी दिया गया था. इससे राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई है. राजस्व विभाग ने 1 दिन के लाइसेंस के लिए 11000 रुपये का राजस्व वसूला था. ओकेशनल लाइसेंस देने से राजस्व विभाग को 10 लाख रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Liquor, New Year Celebration, Price of liquor in delhi
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां