मेरठ से पौड़ी गढ़वाल के बीच बन रहा है 4-लेन हाईवे. (फोटो प्रतीकात्मक- canva)
नई दिल्ली. दिल्ली से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल (Delhi-Meerut-Pauri Garhwal) पहुंचने के लिए अब एनसीआर वालों को एक नया रास्ता मिलेगा. एक्सप्रेसवे के बाद 126 किलोमीटर लंब हाईवे की मदद से दिल्ली वाले बहुत जल्दी और आरामदेह सफर का लुत्फ लेते हुए पौड़ी गढ़वाल पहुंच जाएंगे. गौरतलब है कि दिल्ली और मेरठ पहले से ही Delhi-Meerut Expressway के माध्यम से जुड़े हुए हैं. नया हाईवे 4 लेन का है और इसका आधे से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है. यह हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 119 को ही चौड़ा कर बनाया जा रहा है.
हाईवे के पूरा बन जाने के बाद दिल्ली से बिजनौर का सफर भी काफी आसान हो जाएगा. हाईवे का काम आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है. इसके निर्माण में वन विभाग से अनुमति न मिलने के कारण रुकावट आ रही थी. दरअसल, इस हाईवे पर बिजनौर से बहसूमा (दोनों उत्तर प्रदेश में हैं) तक का करीब 40 किलोमीटर का क्षेत्र सेंक्चुरी (संरक्षित क्षेत्र) के एरिया में आ रहा था. इसलिए वहां निर्माण को अनुमति मिलने में परेशानी आ रही थी. हालांकि, अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए बजट स्वीकृति की घोषणा की है. इस क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए वन मंत्रालय की ओर से NOC मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.
बिजनौर बैराज पर बनेगा पुल
बिजनौर बैराज के पास एक पुल का निर्माण किया जाएगा. यह इस हाईवे प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है. इस पुल से बैराज की दूरी करीब 500 मीटर रखी जाएगी. इस पूरे हाईवे के निर्माण/चौड़ीकरण के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली एनसीआर वालों को क्या फायदा
जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली और मेरठ के बीच एक्सप्रेसवे मौजूद है जिसमें दोनों शहरों के मध्य सफर का समय 3.5 घंटे से घटाकर करीब 1.5 घंटा का कर दिया है. यह देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे भी है. इसमें 14 लेन हैं जिसमें से 6 एक्सप्रेस और 8 लोकल लेन हैं. दिल्ली से उत्तराखंड की ओर जाने वाले वाहन इस एक्सप्रेसवे से पहले मेरठ पहुंचेंगे और वहां से हाईवे पकड़कर कुछ घंटों में पौड़ी पहुंच जाएंगे.
.
Tags: Business news, Delhi Meerut Expressway, Highway, NHAI, Union Minister Nitin Gadkari
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम