सबसे पहली रैपिड रेल सहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी.
Rapid Rail: दिल्ली-एनसीआर से गाजियाबाद व मेरठ के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को जल्द ही रैपिड रेल की सौगात मिलने वाली है. खास बात है कि इस सुविधा से ट्रैवल ट्राइम और कम हो जाएगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और इस महीने के आखिरी से यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. सबसे पहली रैपिड रेल सहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी.
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का पहला स्टेज बनकर तैयार हो गया है. खास बात है कि यह रेल वंदे भारत एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ेगी. वहीं, रैपिड रेल के स्टेशन को दिल्ली में मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस डिपो से जोड़ा गया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस से तेज होगी रैपिड रेल!
रैपिड रेल की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है. ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. हालांकि परिचालन के दौरान इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड भी 180 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे सिर्फ 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में, जबकि 68 किमी यूपी में है.
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने कहा कि एक बार पूरा कॉरिडोर पूरा हो जाने के बाद रैपिड रेल से 37 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो जाएगा. फिलहाल सड़क से यह दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं जबकि ट्रेन से सवा घंटा लग जाता है.
कहां होंगे स्टेशन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर चलने वाली रैपिड ट्रांजिट रेल के दिल्ली और यूपी में कई स्टेशन होंगे.
वहीं, इस रेल की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा रहेगी और हर पांच से 10 मिनट के अंतराल से रैपिड ट्रेन स्टेशन पर पहुंचेगी. इससे यात्रियों को इसके लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. रैपिड रेल के पहले फेज में साहिबाबाद, गुलधर, गाजियाबाद, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन बनाए गए हैं.
इसके अलावा, रैपिड रेल के स्टेशन निजामुद्दीन/सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, मुराद नगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर, मेरठ दक्षिण, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली , बेगम पुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ उत्तर और मोदीपुरम में भी होंगे.
मेट्रो स्टेशन से भी लिंक होंगे रैपिड रेल स्टेशन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के सभी स्टेशनों को दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों से जोड़ा जाएगा. इस सुविधा से यात्री रैपिड और मेट्रो ट्रेन दोनों की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
ऑटोमैटिक गेट और प्रीमियम कोच की सुविधा
रैपिड रेल के कोच में एंट्री और एग्जिट के लिए कुल 6 ऑटोमिटिक गेट होंगे. दिव्यांगों के लिए दरवाजों के पास व्हीलचेयर की जगह होगी. रैपिड रेल में शुरुआत में 6 कोच होंगे, जिसे उपयोग के आधार पर बढ़ाकर 9 तक किया जाएगा. एक कोच में 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.
वहीं, महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित होगा. सभी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे. 6 कोच में से एक प्रीमियम कोच होगा, जिसमें वाई-फाई से लेकर कई हाई फैसिलिटी वाली सुविधाएं दी जाएंगी.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Railway Knowledge, Vande Bharat Trains