होम /न्यूज /व्यवसाय /वंदे भारत से भी तेज दौड़ेगी 'रैपिड रेल', दिल्ली से मेरठ सिर्फ 40 मिनट में! जानिए कहां-कहां होंगे स्टेशन

वंदे भारत से भी तेज दौड़ेगी 'रैपिड रेल', दिल्ली से मेरठ सिर्फ 40 मिनट में! जानिए कहां-कहां होंगे स्टेशन

सबसे पहली रैपिड रेल सहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी.

सबसे पहली रैपिड रेल सहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का पहला स्टेज बनकर तैयार हो गया है. उम्मीद है कि इस महीने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का पहले फेज के मार्च के आखिरी तक शुरू होने की संभावना है.
पहली रैपिड रेल सहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी.
रैपिड रेल के स्टेशन को दिल्ली में मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस डिपो से जोड़ा गया है.

Rapid Rail: दिल्ली-एनसीआर से गाजियाबाद व मेरठ के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को जल्द ही रैपिड रेल की सौगात मिलने वाली है. खास बात है कि इस सुविधा से ट्रैवल ट्राइम और कम हो जाएगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और इस महीने के आखिरी से यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. सबसे पहली रैपिड रेल सहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का पहला स्टेज बनकर तैयार हो गया है. खास बात है कि यह रेल वंदे भारत एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ेगी. वहीं, रैपिड रेल के स्टेशन को दिल्ली में मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस डिपो से जोड़ा गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस से तेज होगी रैपिड रेल!
रैपिड रेल की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है. ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. हालांकि परिचालन के दौरान इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड भी 180 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे सिर्फ 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में, जबकि 68 किमी यूपी में है.

ये भी पढ़ें- 5 मुल्कों को अब भी रेल का इंतजार, ऐलान खूब हुए लेकिन नहीं चली ट्रेन, बेहद अमीर देश भी लिस्ट में शामिल

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने कहा कि एक बार पूरा कॉरिडोर पूरा हो जाने के बाद रैपिड रेल से 37 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो जाएगा. फिलहाल सड़क से यह दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं जबकि ट्रेन से सवा घंटा लग जाता है.

Delhi Meerut RRTS, Delhi-Ghaziabad-Meerut Rapid Rail Transit System, Rapid Rail, RRTS Route, RRTS, Delhi Metro, Delhi Metro stations, RRTS Stations, RRTS Project, RRTS delhi meerut, Sahibabad-Duhai Rapid Rail start date, business news in hindi

कहां होंगे स्टेशन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर चलने वाली रैपिड ट्रांजिट रेल के दिल्ली और यूपी में कई स्टेशन होंगे.
वहीं, इस रेल की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा रहेगी और हर पांच से 10 मिनट के अंतराल से रैपिड ट्रेन स्टेशन पर पहुंचेगी. इससे यात्रियों को इसके लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. रैपिड रेल के पहले फेज में साहिबाबाद, गुलधर, गाजियाबाद, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन बनाए गए हैं.

इसके अलावा, रैपिड रेल के स्टेशन निजामुद्दीन/सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, मुराद नगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर, मेरठ दक्षिण, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली , बेगम पुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ उत्तर और मोदीपुरम में भी होंगे.

ये भी पढ़ें- कितना माइलेज देता है ट्रेन का इंजन? 1 किलोमीटर चलेगी रेल तो कितना डीजल फूंकेगा, क्या कभी सोचा है आपने

मेट्रो स्टेशन से भी लिंक होंगे रैपिड रेल स्टेशन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के सभी स्टेशनों को दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों से जोड़ा जाएगा. इस सुविधा से यात्री रैपिड और मेट्रो ट्रेन दोनों की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

Delhi Meerut RRTS, Delhi-Ghaziabad-Meerut Rapid Rail Transit System, Rapid Rail, RRTS Route, RRTS, Delhi Metro, Delhi Metro stations, RRTS Stations, RRTS Project, RRTS delhi meerut, Sahibabad-Duhai Rapid Rail start date, business news in hindi

ऑटोमैटिक गेट और प्रीमियम कोच की सुविधा
रैपिड रेल के कोच में एंट्री और एग्जिट के लिए कुल 6 ऑटोमिटिक गेट होंगे. दिव्यांगों के लिए दरवाजों के पास व्हीलचेयर की जगह होगी. रैपिड रेल में शुरुआत में 6 कोच होंगे, जिसे उपयोग के आधार पर बढ़ाकर 9 तक किया जाएगा. एक कोच में 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.

वहीं, महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित होगा. सभी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे. 6 कोच में से एक प्रीमियम कोच होगा, जिसमें वाई-फाई से लेकर कई हाई फैसिलिटी वाली सुविधाएं दी जाएंगी.

Tags: Indian Railway news, Irctc, Railway Knowledge, Vande Bharat Trains

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें