रैपिड रेल के पहले फेज का परिचालन मार्च में शुरू होने की उम्मीद. (प्रतीकात्मक तस्वीर- Shutterstock)
नई दिल्ली. नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) के तहत बन रही रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के जरिए दिल्ली को एनसीआर के अन्य इलाकों से जोड़ा जाएगा. सबसे पहले दिल्ली को मेरठ से जोड़ने की तैयारी चल रही है. इस रूट रैपिड रेल के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो गया है. RRTS के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि मेरठ में आरआरटीएस की तीसरी टनल का निर्माण कर लिया है. ये सुरंग करीब 2 किलोमीटर लंबी है.
इस सुरंग के बनने के साथ ही इस रूट भूमिगत कार्य का काम पूरा हो गया है. इस रूट की पहली सुरंग अक्टूबर 2022 को खोदी गई थी. आपको बता दें दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम पूरे जोरो-शोरों से चल रहा है क्योंकि इसका पहला फेज मार्च में ऑपरेशनल किया जाना है. पहले चरण में ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई का 17 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. NCRTC के एमडी विनय कुमार सिंह ने कहा है कि एक ट्रेन के साथ ट्रायल रन शुरू किया जा चुका है. उन्होंने कहा, “हमें जून 2023 तक पहले चरण का परिचालन शुरू करना था लेकिन हम इसे मार्च में ही कर देंगे. उन्होंने कहा कि 82 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर का काम 2025 तक पूरा हो जाएगा.”
ट्रेन की क्या है खासियत
कई लोगों का मानना है कि ये मेट्रो जैसी ही ट्रेन है, लेकिन यह बिलकुल गलत है. स्पीड मेट्रो से करीब दोगुनी है. मेट्रो की ऑपरेशनल स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है जबिक रैपिड रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. साथ ही इसे दिल्ली से काफी दूरी के लिए चलाया जाएगा. मसलन, आने वाले समय में दिल्ली-अलवर, दिल्ली-पानीपत, गाजियाबाद-खुर्जा, दिल्ली-रोहतक और गाजियाबाद-हापुड़ के बीच रैपिड रेल चेलगी. दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर पर तो काम भी चल रहा है. NCRTC का दावा है कि इससे 100 किलोमीटर का सफर तय करने में केवल 60 मिनट लगेंगे. 160 की स्पीड से फिलहाल लंबे रूट पर ही ट्रेनें चलती हैं.
किन लोगों को होगा फायदा
ऐसे लोग जो थोड़ी लंबी दूरी का सफर करना चाहते हैं और इसके लिए ज्यादा समय नहीं खर्च करना चाहते उनके लिए रैपिड रेल बहुत कारगर साबित होगी. यात्री कुछ मिनटों के अंदर दिल्ली से गुरुग्राम, गाजियाबाद या पलवल का सफर तय कर सकेंगे. इस ट्रेन लोकल ट्रेनों के मुकाबले वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी जिससे कि यात्रियों का सफर आरामदेह होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, New Rail Project, Public Transportation
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!