नई दिल्ली. आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. वहीं एक प्रमुख विदेशी लेंडर ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
बैंक न्यूनतम 1 साल 1 दिन से लेकर अधिकतम 5 साल तक की विभिन्न अवधियों की एफडी की पेशकश करता है. 1 साल 1 दिन की अवधि के तहत निवेशक 6 फीसदी की ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. अगर कोई निवेशक इस अवधि में 10 लाख रुपये की राशि जमा करता है, तो 1 साल 1 दिन के बाद रिटर्न 61,537 होगा यानी 10 लाख रुपये के निवेश से 1,061,537 रुपये बन जाएंगे.
2 साल 1 दिन के एफडी के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी है और 10 लाख रुपये की निवेश राशि 1,26,493 का रिटर्न देगी. निवेशक 3 साल 1 दिन, 4 साल 1 दिन और 5 साल की अवधि का विकल्प चुन सकते हैं, जहां ब्याज दर 7 फीसदी है. अगर आप 5 साल की अवधि के लिए 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद 1,414,778 रुपये मिलेंगे.
अवधि ब्याज दर
1 साल 1 दिन 6.00 फीसदी
2 साल 1 दिन 6.25 फीसदी
3 साल 1 दिन 7.00 फीसदी
4 साल 1 दिन 7.00 फीसदी
5 साल 7.00 फीसदी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits