उत्तर प्रदेश सरकार अपने 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को एक नई सुविधा देने जा रही है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार अपने 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को एक नई सुविधा देने जा रही है. इस योजना के लागू होने से राशन कार्ड धारक को राशन कार्ड (Ration Card) के खोने या खराब होने के डर से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही उन्हें देश में कहीं भी राशन लेने में भी सुविधा होगी. साथ ही कोटेदार राशन कार्ड में कोई कमी भी नहीं निकाल पाएगा.
यह सब होगा उत्तर प्रदेश सरकार की अपने सभी राशन कार्ड धारकों को डिजी लॉकर (DigiLocker) सुविधा उपलब्ध कराने से. सरकार ने इसके लिए कमर कस ली है. सरकार ने डिजीलॉकर उपलब्ध कराने को अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस योजना को जल्द अमलीजामा पहनाने का आदेश दिया है.
होगा बहुत फायदा
राशन कार्ड के लिए डिजी लॉकर सुविधा उपलबध होने का बहुत लाभ होंगे. सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसे हर जगह अपने साथ लेकर चलना नहीं पड़ेगा. जहां जरूरत होगी वहां इसे डिजीटली ही देखा जा सकेगा. दूसरा, इससे इसके खोने और खराब होने का खतरा नहीं होगा. डिजी लॉकर में सेव राशन कार्ड में दर्ज जानकारियों को कोटेदार नकार नहीं पाएगा. कई बार यह होता है कि राशन कार्ड के फट जाने या किसी और कारण से थोड़ा खराब हो जाने पर कोटेदार राशन कार्ड में कमी बताकर राशन नहीं देता है.
सरकार ने अब देश में राशन कार्ड की सहायता से कहीं भी राशन लेने की सुविधा शुरू की है. डिजी लॉकर में सेव राशन कार्ड से देश में कहीं भी राशन लिया जा सकेगा. इस तरह यह वन नेशन वन कार्ड (One Nation One Ration Card System) योजना को अमलीजामा पहनाने में काम आएगा. इसके अलावा राशन लेने की जानकारी राशन कार्ड पर डिजिटली दर्ज हो सकेगी. इससे इसमें घपला होने के चांस भी घटेंगे.
ये भी पढ़ें : आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं केला और बेबी कॉर्न के भाव, जानिए कारण
क्या है डिजी लॉकर?
डिजी लॉकर एक डिजिटल लॉकर है. इसमें हम हमारे जरूरी दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि सुरक्षित कर सकते हैं. डीजी लॉकर अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है. अगर डॉक्यूमेंट खो जाए तो उसे दोबारा बनवाने में काफी मुश्किल होती है. ऐसे में डिजी लॉकर की सुविधा का उपयोग कर अपने दस्तावेज को सुरक्षित किया जा सकता है और दस्तावेज लेकर यात्रा करने से भी बचा जा सकता है.
.
Tags: One Nation One Ration Card, Ration card, UP Government