होम /न्यूज /व्यवसाय /अगर आपके पास भी है आधार कार्ड, तो कुछ ही घंटों बन जाएगा PAN Card- जान लीजिए तरीका

अगर आपके पास भी है आधार कार्ड, तो कुछ ही घंटों बन जाएगा PAN Card- जान लीजिए तरीका

आधार कार्ड

आधार कार्ड

अगर आपका भी पैन कार्ड (PAN Card) अभी तक नहीं बना है तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अब आधार के जरिए ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. अगर आपका भी पैन कार्ड (PAN Card) अभी तक नहीं बना है तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अब आधार के जरिए आसानी से कुछ ही घंटों में डिजिटल पैन कार्ड (Digital PAN Card) बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे लोगों को पैनकार्ड के लिए ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पैन कार्ड लाइफ की सबसे ज़रूरी चीजों में से एक है. इनकम टैक्स से लेकर तमाम कामों में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है.

बहुत कम ही जानते है कि आधार कार्ड की ही तरह पैन कार्ड भी ऑनलाइन मौजूद है और आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. फिनो पेमेंट्स बैंक की ओर से एक नई सर्विस शुरू की गई है, जिससे अब कुछ ही घंटों में डिजिटल पैन कार्ड पाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ….

ये भी पढ़ें: 1302 रुपये प्रीमियम देकर मिलेंगे 27.60 लाख रुपये, जानिए इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ

इस बैंक ने शुरू की नई सर्विस

Fino Payments Bank द्वारा शुरू की गई नई सर्विस की मदद से यूजर्स कुछ घंटों के भीतर आधार-आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से नए पैन कार्ड के डिजिटल वर्जन को प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने भारत में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पैन कार्ड जारी करने की सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है।

अलग से नहीं देना होगा कोई डाक्यूमेंट

फिनो बैंक सेंटर्स की मदद से कोई भी यूजर्स पैन कार्ड आधार अथेंटिफिकेशन के बाद पा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से दूसरा डाक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा, यूजर्स को पैन कार्ड ​डिजिटल और फिजिकल फॉर्म में सेलेक्ट करने का विकल्प भी दिया जाएगा. फिनो बैंक ने कहा कि डिजिटल वर्जन पैन कार्ड या e-PAN अप्लाई करने के कुछ ही घंटे में यूजर्स के ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एक बार 20 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने ₹4 लाख तक की होगी कमाई, जानें कैसे?

4-5 दिन में घर पहुंचेगा पैन कार्ड

e-PAN कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य है और इसका उपयोग भी हर जगह किया जा सकता है, लेकिन फिर भी अगर आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं, तो फिनो बैंक की इस सर्विस की मदद से 4 से 5 दिनों में आपके आधार वाले एड्रेस पर पैन कार्ड भेज दिया जाएगा.

ऐसे करें डुप्लिकेट पैन ऑर्डर

अगर पैन कार्ड की हार्ड कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करिए. यहां डिटेल्स भरते के बाद पैन कार्ड की हार्ड कॉपी अपने रजिस्टर्ड एड्रेस पर मंगवा सकते हैं. एक बात और देश के अंदर PAN कार्ड मंगवाने के लिए 93 रुपये + 18% GST के हिसाब से 110 रुपये फीस देनी होगी. अगर आप विदेश में चाहते हैं तो 1011 रुपये की फीस चुकानी होगी.

Tags: Aadhaar, Aadhaar Card, Aadhaar update, Pan card

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें