यूपीआई की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. (फोटो क्रेडिट-twitter.com/harshilmathur/status/1223128184268283904)
नई दिल्ली. डिजिटाइजेशन पर जोर के साथ देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transactions) तेजी से बढ़ रहा है. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI), डेबिट और क्रेडिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट जैसे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से 38,320 अरब रुपये के डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए हैं. फिनटेक फर्म वर्ल्डलाइन इंडिया (Wordline India) ने एक रिपोर्ट में यह कहा.
यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन का दबदबा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वैल्यू और वॉल्यूम दोनों हिसाब से डिजिटल ट्रांजैक्शन में यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन का दबदबा है. तीसरी तिमाही के लिए इंडिया डिजिटल पेमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई के जरिए कुल 32,500 अरब रुपये के 19.65 अरब लेन-देन हुए.
सालाना आधार पर ट्रांजैक्शन संख्या और वैल्यू दोनों लगभग दोगुने
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सालाना आधार पर ट्रांजैक्शन संख्या और वैल्यू दोनों लगभग दोगुने हुए हैं. संख्या के मामले में 2022 की तीसरी तिमाही में 88 फीसदी और वैल्यू के मामले में 71 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.’’
धीरे-धीरे हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन रहा है डिजिटल पेमेंट
वर्ल्डलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रमेश नरसिम्हन ने कहा, ‘‘डिजिटल पेमेंट धीरे-धीरे हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन रहा है. प्रत्येक तिमाही के साथ डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहा है.यूपीआई, कार्ड, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जैसे पॉपुलर पेमेंट इंस्ट्रूमेंट पहले से ही एक तिमाही में 23 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो रहे हैं.’’
इन 5 राज्यों में हुए सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश टॉप 5 राज्य हैं, जहां सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन हुए. लिस्ट में बेंगलुरु सबसे ऊपर है.
क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है. हाल ही में रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरू हुई है. फिलहाल आप भीम ऐप पर कुछ बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Credit card, Debit card, Digital payment, Digital Transaction in India, Upi