होम /न्यूज /व्यवसाय /ट्रेन का तत्काल टिकट नहीं मिला तो न लें टेंशन, अब भी बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट

ट्रेन का तत्काल टिकट नहीं मिला तो न लें टेंशन, अब भी बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट

नहीं मिला ट्रेन का तत्काल टिकट! तो भी न ले टेंशन, अभी भी बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट

नहीं मिला ट्रेन का तत्काल टिकट! तो भी न ले टेंशन, अभी भी बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट

दीवाली और छठ के मौके पर आपकी भी घर जाने की तैयारी है और ऑफिस की टेंशन में अगर आप अपना तत्काल टिकट बुक नहीं करा पाए हैं ...अधिक पढ़ें

    दीवाली और छठ के मौके पर आपकी भी घर जाने की तैयारी है और ऑफिस की टेंशन में अगर आप अपना तत्काल टिकट बुक नहीं करा पाए हैं तो आपके आपके पास अभी एक और ऑप्शन है. ऐसी स्थिति से प्रीमियम तत्काल का विकल्प आपको मुश्किल से बचा सकता है. जी हां, प्रीमियम तत्काल. यह एक किस्म का रेल टिकट है, जो सफर से लगभग 24 घंटे पहले बुक किया जा सकता है. तत्काल के मुकाबले इसमें सीट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. आइए जानें इसके बारे में...

    प्रीमियम तत्काल टिकट


    (1) तत्काल की तरह एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे इसकी बुकिंग शुरू होती है. इसी तरह नॉन-एसी टिकट के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग की जाती है. (ये भी पढ़ें-तत्‍काल टिकट बुक करते वक्त अपनाएं ये 7 टिप्‍स, दीवाली-छठ पर मिलेगी कन्‍फर्म सीट!)

    (2) आईआरसीटीसी के नियम के हिसाब से एजेंट्स को प्रीमियम तत्काल की बुकिंग करने की इजाजत नहीं है.

    (3) इसके तहत डायनेमिक फेयर वसूला जाता है, यानी ये राशि बढ़ती-घटती रहती है.(ये भी पढ़ें-दिवाली और छठ का टिकट बुक करते वक्त कट गए पैसे लेकिन नहीं मिला टिकट! ऐसे पाएं वापस)

    (4) इसके तहते सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलता है, यानी वेटिंग लिस्ट या आरएसी श्रेणी के टिकट नहीं बुक किए जा सकते हैं.

    (5) सिर्फ इंटरनेट यानी कि ऑनलाइन माध्यम से ही प्रीमियम तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं. (ये भी पढ़ें- ट्रेन का कोई भी टिकट खरीदना होगा आसान, पूरे भारत में 1 नवंबर से शुरू होगी यह सर्विस)

    (6) इसके तहत टिकट बुक कराने वालों को किसी तरह की छूट नहीं मिलती है. बच्चों के लिए भी पूरी राशि देनी पड़ती है.

    (7) प्रीमियम तत्काल बुक करते समय आइडेंटिटी कार्ड की जरूरत होती है. अगर दो या दो से अधिक लोगों ने एक साथ टिकट बुक किया है तो उनमें से कम से कम एक शख्स को ट्रेन में चलते वक्त अपना आइडेंटिटी कार्ड अपने पास रखना होगा.

    (8) प्रीमियम तत्काल टिकट को कैंसिल कराने पर कोई राशि वापस नहीं मिलती. यानी रिफंड की कोई व्यवस्था नहीं है. इसका सीधा मतलब है कि जब आपका सफर बिल्कुल पक्का हो तभी इसका इस्तेमाल करें, वरना सारे पैसे पानी में मिल जाएंगे

    (9) तत्काल टिकट बुक करते वक्त जो भी नियम हैं वो सारे नियम प्रीमियम तत्काल पर भी लागू होते हैं.

     

     

    Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Irctc, Local train, Train ticket

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें