कंफर्म Train Ticket के लिए इस ट्रिक को करें फॉलो
नई दिल्ली. रेलवे (Indian Railway) की तत्काल सेवा के जरिए कंफर्म टिकट आमतौर पर मिल जाती है. लेकिन, त्योहारी सीजन में तत्काल से भी टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) पर रेलयात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में लोग तत्काल से टिकट बुक करने की कोशिश करती है. इस कोशिश में बहुत से लोगों को निराशा ही हाथ लगती है.
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते वक्त पैसेंजर की डिटेल भरने में इतना समय लग जाता है कि तत्काल का कोटा ही पूरा हो जाता है. अगर कोई डिटेल जल्दी भर दे तो पेमेंट डिटेल डालने में बंदा फंस जाता है और टिकट से वंचित रह जाता है. ऑफलाइन तत्काल टिकट के लिए आपको रेलवे काउंटर की एक लंबी लाइन में लगना होगा. अगर आप ज्यादा पीछे रह गए तो वहां से भी आपको खाली हाथ आना पड़ेगा.
इन बातों का रखें ख्याल
तत्काल में कन्फर्म टिकट पाने लिए सबसे जरूरी है कि आप IRCTC से ही टिकट बुक करें. दूसरा, आपके इंटरनेट कनेक्शन का सही चलना जरूरी है. तीसरा, क्विक पेमेंट मैथड यानी जल्दी पेमेंट वाला ऑप्शन को चुनें, जैसे- UPI या पेटीएम. और हां, खाते में पूरे पैसे जरूर हो. यह तो हुई कॉमन बातें. अधिकतर यात्री इन बातों का ध्यान रखने लगे हैं. तो आप अधिकतर लोगों से आगे कैसे रह रहेंगे?. यही है लाख टके का सवाल.
ये भी पढ़ें- भाई दूज पर सुरक्षित बनाएं बहनों का आर्थिक भविष्य, गिफ्ट में दीजिए सोना और शेयर
Master लिस्ट है मास्टर स्ट्रोक
जी हां, IRCTC के मास्टर लिस्ट वाले ऑप्शन से अगर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो कंफर्म टिकट मिलने की संभावना तत्काल के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाती है. मास्टर लिस्ट एक तरह का फीचर है, जो IRCTC के ऐप और वेबसाइट में मौजूद है. मास्टर लिस्ट में आपको ट्रैवल लिस्ट बनानी होती है. इसमें आपको यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है. अगर आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज कर लेंगे तो टिकट बुकिंग आरंभ होने पर आपको इन जानकारियों को दर्ज करने में समय नष्ट नहीं करना होगा. आपको बुकिंग शुरू होने के बाद सीधा मास्टर लिस्ट का चयन करना होगा.
ऐसे बनाएं मास्टर लिस्ट
.
Tags: Business news in hindi, Diwali, Festive Season, Indian railway, Irctc, Train ticket
बड़े स्टार्स की 5 सुपरफ्लॉप फिल्में, बजट तक निकाल पाने में हुई फेल, मेकर्स का निकल गया दिवालिया
प्राइवेसी पसंद है तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत बदल लें ये 5 सेटिंग्स, कोई नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक
Rivaba Jadeja: B.tech पास हैं रिवाबा, बनीं BJP से विधायक, अब IPL से मिला 'संस्कारी बहू' का टैग