होम /न्यूज /व्यवसाय /Budget 2023: बजट के दिन इन तरीकों से करेंगे ट्रेडिंग तो कमा पाएंगे मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की राय

Budget 2023: बजट के दिन इन तरीकों से करेंगे ट्रेडिंग तो कमा पाएंगे मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की राय

लोगों को बजट में पेश किए गए फैसले या ऐलान पसंद आता है तो मार्केट चढ़ जाता है. (फोटो- न्यूज18)

लोगों को बजट में पेश किए गए फैसले या ऐलान पसंद आता है तो मार्केट चढ़ जाता है. (फोटो- न्यूज18)

बजट के दिन को 2 हिस्सों में बांटा जा सकता है. दोपहर तक बजट भाषण शुरू होने से पहले बाजार कभी चढ़ता है तो कभी उतरता है. व ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बजट आने वाले दिन ट्रेडर के लिए मुनाफा कमाना काफी मुश्किल हो जाता है.
मशहूर ट्रेडर मनु भाटिया ने बताया कि इस बार प्रीमियम में गिरावट देखने को मिल सकती है.
भाटिया ने कहा कि ऐसे में स्ट्रैडल या स्ट्रेंगल की तरह डेल्टा-न्यूट्रल स्ट्रैटेजी अपनाना ठीक रहेगा.

नई दिल्ली. बजट पेश होने वाले दिन मार्केट में काफी उथल-पुथल रहता है. खास तौर पर शेयर बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. एक तरफ यदि लोगों को बजट में पेश किए गए फैसले या ऐलान पसंद आता है तो मार्केट चढ़ जाता है. वहीं दूसरी तरफ ऐलान पसंद नहीं आने पर मार्केट गिर जाता है. ऐसे में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स और खास तौर पर ट्रेडर के लिए मुनाफा कमाना काफी मुश्किल हो जाता है.

ऐसे ही समस्या के समाधान के लिए और बजट के दिन मुनाफे की रणनीति जानने के लिए मनीकंट्रोल ने मशहूर ट्रेडर मनु भाटिया से बात की. उन्होंने बताया कि बजट के दिन को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है. दोपहर तक बजट भाषण शुरू होने से पहले बाजार कभी चढ़ता है तो कभी उतरता है. वहीं, बजट भाषण के बाद बाजार या तो चढ़ता है या गिरता है. इसकी वजह यह है कि बजट में होने वाले ऐलान से पता चल जाता है कि सरकार का एप्रोच क्या होगा.

ये भी पढ़ें- Capital Budget: कैपिटल बजट क्या है, ये कैसे तैयार होता है? जानिए डिटेल

मनीकंट्रोल से बातचीत करते भाटिया ने कही ये बात
भाटिया ने मनीकंट्रोल से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बजट बुधवार को पेश होने जा रहा है. इसलिए प्रीमियम में गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया कि दो चीजों का असर देखने को मिलेगा. पहला, जब हम किसी हफ्ते में एक्सपायरी की तरफ बढ़ते हैं तो ऑप्शंस की वैल्यू धीरे-धीरे कम होती जाती है और दूसरा, इवेंट के बाद VIX या वॉलैटिलिटी भी क्रैश कर जाती है. इससे प्रीमियम में गिरावट की रफ्तार बढ़ जाती है. भाटिया ने कहा कि ऐसे में स्ट्रैडल या स्ट्रेंगल की तरह डेल्टा-न्यूट्रल स्ट्रैटेजी अपनाना ठीक रहेगा.

BTST की दी सलाह
आगे उन्होंने बताया कि अगर बजट के दिन अच्छी ट्रेडिंग मूव दिखता है और इंडेक्स एक फीसदी या इससे ज्यादा चढ़ता है तो इसके इसी दिशा में अच्छे गैप के साथ खुलने की उम्मीद रहती है. इसलिए अगर चार्ट पर अच्छा ग्रीन कैंडल दिखता है तो यह BTST (Buy today, sell Today) यानी आज खरीदें, कल बेच दें का मौका है.

बजट के दिन ट्रेडिंग डिसिजंस लेना है मुश्किल
भाटिया ने बताया कि आम तौर पर बैंक निफ्टी अच्छा ट्रेडिंग मूव दिखाता है. इसकी वजह यह है कि यह सिर्फ एक सेक्टर पर आधारित है. अगर बजट में बैंकों के लिए बड़े ऐलान होते हैं तो यह चढ़ता है या गिरता है. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी कई तरह के सेक्टर पर आधारित है. मैं आम तौर पर ठोस प्लान नहीं होने पर ट्रेडिंग से बचता हूं. इसकी वजह है कि बजट के दिन ट्रेडिंग डिसिजंस लेना बहुत मुश्किल होता है.

पॉजिशन की साइज की है बहुत अहमियत
बजट से पहले वाले दिन की स्ट्रैटेजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि 2019 में मैंने साइज के मामले में सही पॉजिशन नहीं ली थी. मैं समझ गया कि कैपिटल का 1 फीसदी रिस्क पर लगाने की जगह मैं 3-4 फीसदी रिस्क पर लगा रहा था. हालांकि, तब मुझे इससे लॉस नहीं हुआ, लेकिन मुझे समझ में आ गया कि पॉजिशन की साइज की बहुत अहमियत है.

बजट के दिन पॉजिशन घटाना बेहतर डिसिजंस
उन्होंने कहा, ”दूसरी बात यह है कि ऐसे दिनों में प्रीमियम बहुत ऊपर रहता है. इसकी वजह यह है कि इवेंट को लेकर बहुत उम्मीदें होती हैं. इसलिए मैं उस साइज में पॉजिशन लेने की सलाह नहीं दूंगा, जो हम आम दिनों में लेते हैं. इसे घटाना ज्यादा अच्छा रहेगा. मैं बजट के दिन अपनी पॉजिशन की साइज 30 फीसदी तक घटा देता हूं.”

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Budget, Budget session, Business news, Business news in hindi, Finance Minister, Finance minister Nirmala Sitharaman, Nirmala Sitaraman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें