नई दिल्ली . विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली, वैश्विक घटनाक्रम, बढ़ती महंगाई और ब्याज दरें आदि कारणों का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी पड़ रहा है. दुनिया के अन्य देशों की तरह भारतीय बाजार में भी अनिश्चितता का माहौल है. इस बीच एक पोल के नतीजे भारतीय शेयर मार्केट्स के लिए एक और बुरी खबर लेकर आया है. रॉयटर्स की ओर से हाल में कराए गए पोल से यह निकलकर आया है कि भारतीय इक्विटी मार्केट में 7 वर्षों में पहली बार इस साल सालाना रिटर्न निगेटिव देखने को मिल सकता है.
पोल के नतीजों के मुताबिक, बढ़ती ब्याज दरों और घटती ग्लोबल ग्रोथ की संभावना के कारण बाजार के इस साल की भारी गिरावट से तेजी से उबरने की उम्मीद काफी कम है. भारत सहित पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई, यूक्रेन संकट, सप्लाई चेन में आई दिक्कतें आदि ऐसी वजहें हैं, जिन्होंने दुनिया के तमाम हिस्सों में इकोनॉमी और बाजार का खेल बिगाड़ दिया है. महंगाई पर नियत्रंण के लिए सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिसके कारण मंदी का खतरा पैदा हो गया है. इस वजह से निवेशक इस समय जोखिम वाले निवेश से बाहर निकल रहे हैं.
तुलनात्मक रूप से बेहतर
भारत के बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स की बात करें, तो यह इस साल अब तक 7 फीसदी लुढ़क चुका है. वहीं, इस साल 18 जनवरी के 61475.15 अंको की हाई से सेंसेक्स अब तक करीब 12 फीसदी टूट चुका है. वर्तमान हालात में इस बात की उम्मीद नजर नहीं आ रही है कि सेंसेक्स जल्द फिर एक बार अपने जनवरी के हाई को छू पाएगा. हालांकि, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से अभी भी बेहतर दिख रहा है.
एमएससीआई में 16 फीसदी गिरावट
एमएससीआई (MSCI) जैसा वर्ल्ड इंडेक्स इस साल अब तक 16 फीसदी से अधिक टूट चुका है. यही नहीं, इसी महीने की शुरुआत में यह इंडेक्स बेयर मार्केट जोन के काफी करीब आ गया था. आपको बता दें कि जब कोई इंडेक्स 20 फीसदी तक टूट जाता है, तो माना जाता है कि वह बेयर मार्केट में प्रवेश कर चुका है.
40 फीसदी हिस्से की ही भरपाई
रॉयटर्स के इस पोल में 30 इक्विटी स्ट्रैटिजिस्ट शामिल थे. यह पोल 13 मई से 24 मई के बीच किया गया था. इस पोल से यह साफ हुआ कि बीएसई सेंसेक्स इस साल के अंत तक अपनी इस गिरावट के सिर्फ 40 फीसदी हिस्से की भरपाई कर पाएगा.
सेंसेक्स साल के अंत तक सोमवार के 54288.61 के क्लोजिंग स्तर से सिर्फ 3.2 फीसदी की बढ़त दिखाते हुए 56000 का स्तर हासिल करेगा. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पोल में शामिल 70 फीसदी से ज्यादा भागीदारों का कहना था कि घरेलू बाजार में आने वाले 3 महीनों में वोलैटिलिटी और बढ़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Online Poll, Share market
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम