होम /न्यूज /व्यवसाय /कोरोना की वजह से अब बंद हुई नोटों की छपाई, नासिक करंसी प्रेस पर भी लगा ताला

कोरोना की वजह से अब बंद हुई नोटों की छपाई, नासिक करंसी प्रेस पर भी लगा ताला

करंसी नोट प्रेस में छपाई का काम 31 मार्च तक बंद

करंसी नोट प्रेस में छपाई का काम 31 मार्च तक बंद

कोरोना संकट की वजह से करंसी नोट प्रेस में छपाई का काम 31 मार्च तक बंद रहेगा.

    नई दिल्ली. कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार सभी लोगों से ये अपील की जा रही हैं की वे कम से कम नोटों का यूज करें. इसकी बजाय लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन का प्रयोग करें. ख़राब हो रहे हालात के मद्देनजर नासिक करंसी नोट प्रेस ने 31 मार्च तक कामकाज बंद करने का फैसला किया है.

    करंसी नोट प्रेस के यूनियन नेता जगदीश गोडसे ने कहा कि हमने छपाई का 99 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है. यह काम 20 मार्च तक ही पूरा किया जा चुका है. इसलिए हमने मिलकर यह फैसला किया है कि छपाई का काम अब 31 मार्च तक बंद रहेगा.




    ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए ₹5 करोड़ देगी Paytm, वेंटीलेटर्स की भी तैयारी

    बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक ने भी ट्वीट कर लोगों से कैश के इस्तेमाल से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग नोट गिनते समय थूक का इस्तेमाल करते हैं. ये रिस्क उतना ही बड़ा रिस्क है जितना किसी और का टूथब्रश इस्तेमाल करने में है.



    ये भी पढ़ें: COVID-19: आनंद महिंद्रा ने की वेंटिलेटर्स बनाने की पेशकश, देंगे अपनी सैलरी

    ये भी पढ़ें: मैरियट ने कर्मचारियों को बिना पेमेंट छुट्टी पर भेजा, बॉस भी नहीं लेंगे सैलरी

    Tags: Currency in circulation, Currency Note Press in Nashik, Note ban

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें