दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर लगातार जारी है. इन घटनाक्रमों के बीच अगस्त में चीन का अमेरिका के साथ ट्रेड दस फीसदी से अधिक घट गया. हालांकि, दोनों देश आपसी विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत की तैयारी कर रहे हैं लेकिन शुल्क को लेकर मतभेद लगातार गहरा रहे हैं, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के लिए भी चुनौती बना हुआ है.
सीमा शुल्क के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चीन में अमेरिकी उत्पादों का आयात माह के दौरान 22.5 प्रतिशत से घटकर 10.3 अरब डॉलर रह गया. चीन ने अपनी शुल्क दरें बढ़ा दी हैं और कंपनियों को आर्डर रद्द करने को भी कहा है जिससे उसका अमेरिका से आयात नीचे आया है.
चीन ने अपने निर्यातकों से अमेरिका के स्थान पर अन्य बाजारों में विकल्प तलाशने को कहा है. लेकिन कमजोर होती वैश्विक मांग की वजह से उन्हें इसमें दिक्कतें आ रही हैं. अगस्त में चीन का वैश्विक निर्यात तीन प्रतिशत घटकर 214.8 अरब डॉलर रह गया. जुलाई में चीन का वैश्विक निर्यात 12.2 प्रतिशत बढ़ा था. अमेरिका और चीन के वार्ताकार अक्टूबर में बातचीत की तैयारी कर रहे हैं. दोनों पक्षों ने अभी तक इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए किसी तरह की रियायत देने का संकेत नहीं दिया है.
गौरतलब है कि अमेरिका और चीन आपसी आयात पर अरबों डॉलर का शुल्क लगा चुके हैं. इसमें सोयाबीन से लेकर मेडिकल उपकरण तक शामिल हैं. अमेरिका लगातार चीन से कहता रहा है कि वह उसकी संवेदनशील चीजों की नकल करना बंद करे और अमेरिका की कंपनियों को ट्रेड से संबंधित जानकारियां देने के लिए बाध्य नहीं करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America, China, China US Trade War, Trade war
FIRST PUBLISHED : September 08, 2019, 14:29 IST