होम /न्यूज /व्यवसाय /क्या आपने भी लगाया है इक्विटी फंड में पैसा? जानें कब और कैसे निकलें अपने पोर्टफोलियों से बाहर

क्या आपने भी लगाया है इक्विटी फंड में पैसा? जानें कब और कैसे निकलें अपने पोर्टफोलियों से बाहर

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds Investment)

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds Investment)

म्‍यूचुअल फंड निवेश (Mutual Funds Investment) को लेकर पिछले कुछ सालों में निवेशकों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है. लंबी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. वित्तीय सलाहकार अक्सर किसी के करियर में जितनी जल्दी हो सके एक निवेश रणनीति शुरू करने की सलाह देते हैं. वैसे तो मार्केट में निवेश के कई ऑप्शन हैं लेकिन म्‍यूचुअल फंड निवेश (Mutual Funds Investment) को लेकर पिछले कुछ सालों में निवेशकों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है. लंबी अवधि के लक्ष्‍य के साथ म्‍यूचुअल फंड में निवेश पर कम्‍पाउंडिंग के साथ-साथ रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा निवेशकों को होता है.

म्‍यूचुअल फंड की खासियत यह है कि आप एकमुश्‍त निवेश के अलावा SIP (सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान) के जरिए मंथली निवेश भी कर सकते हैं. अगर लंबी अवधि में अच्‍छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं, तो म्‍यूचुअल फंड एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. हालाँकि, इक्विटी म्यूचुअल फंड बाज़ार-आधारित जोखिमों से संबंधित हैं, कोई भी निरंतर रिटर्न की उम्मीद नहीं कर सकता है. आपके म्यूचुअल फंड रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होते हैं.

इसके लिए स्टॉक म्युचुअल फंड इकाइयों को कब बेचना है और कब इक्विटी बाजार में फिर से प्रवेश करना है, इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. अगर आप भी म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले आपको उसके कारणों का पता करना चाहिए.

>> सबसे पहले अपने निवेश पोर्टफोलियो में शेयरों के एक्सपोजर का पता लगाएं. पैसा बनाने के लिए एसेट एलोकेशन का अनुशासन बहुत जरूरी है.

>> इक्विटी में निवेश करने पर लॉन्ग टर्म में अधिक पैसा बनाने में मदद मिलती है. मार्केट में तो उतार-चढ़ाव होता रहता है. लेकिन, लंबी अवधि में यह सामान्य हो जाता है. सच तो यह है कि सिप से आपको इन उतार-चढ़ावों का लाभ उठाने में मदद मिलती है.

>> फंड का प्रदर्शन खराब हो तो उसे बेच देना ठीक रहता है. हालांकि, कम से कम दो-तीन साल की अवधि को सामने रखकर तुलना करें. अगर फंड ने पिछले कुछ वर्षों में बेंचमार्क इंडेक्स या प्रतिद्वंद्वी फंडों से कमतर प्रदर्शन किया हो तो उसका साथ छोड़ना ठीक होगा.

>> कुछ निवेशक सेफ्टी के लिए ज्यादा विकल्पों में पैसा लगाते हैं. कई सूची में शीर्ष पर रहने वाले विकल्प चुनते हैं. अंत में उनके पोर्टफोलियो में घालमेल हो जाता है जो उन पर नजर रखना मुश्किल बना देता है. आपको एक जैसे फंडों में कुछ को निकाल देना चाहिए. अगर आपके पास 3-4 लार्ज इक्विटी फंड हैं तो उनमें से 2-3 को हटा देना चाहिए.

Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, SIP, Systematic Investment Plan (SIP)

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें