जानिए इस स्कीम के बारे में सबकुछ
नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं (PM Yojana) चलाईं जा रही हैं. देश के करोड़ों लोग इन योजनाओं का फायदा भी ले रहे हैं. अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार सिर्फ 2 फीसदी ब्याज लोन मुहैया करा रही है इसके साथ ही 50 फीसदी लोन माफ किया जाएगा. आइए जानते हैं मैसेज की सच्चाई…
ये है वायरल मैसेज की सच्चाई
वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है, केंद्र सरकार पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही है. इसके साथ ही 50 फीसदी लोन माफ किया जाएगा.
क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं?#PIBFactCheck:-
▶️ यह मैसेज #फर्जी है
▶️ यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है
▶️ ऐसे फर्जी मैसेज को साझा ना करें pic.twitter.com/3tFdKB4oJm— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 14, 2022
सरकार ने मैसेज को बताया फर्जी
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने अपने ट्विटर से इसको लेकर आगाह किया है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है और ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है. पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा कि क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं? यह एक फर्जी मैसेज है.
आप भी करा सकते हैं फैक्टचेक
अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं. यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.
.
Tags: Business news in hindi, Loan, Mudra loan
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!