होम /न्यूज /व्यवसाय /क्या सच में सरकार पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% ब्याज पर दे रही लोन? जानें डिटेल

क्या सच में सरकार पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% ब्याज पर दे रही लोन? जानें डिटेल

जानिए इस स्कीम के बारे में सबकुछ

जानिए इस स्कीम के बारे में सबकुछ

केंद्र सरकार पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही है. इसके साथ ही 50 फीसदी लोन माफ किया जाएगा.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं (PM Yojana) चलाईं जा रही हैं. देश के करोड़ों लोग इन योजनाओं का फायदा भी ले रहे हैं. अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार सिर्फ 2 फीसदी ब्याज लोन मुहैया करा रही है इसके साथ ही 50 फीसदी लोन माफ किया जाएगा. आइए जानते हैं मैसेज की सच्चाई…

ये है वायरल मैसेज की सच्चाई
वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है, केंद्र सरकार पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रही है. इसके साथ ही 50 फीसदी लोन माफ किया जाएगा.


सरकार ने मैसेज को बताया फर्जी
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने अपने ट्विटर से इसको लेकर आगाह किया है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है और ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है. पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा कि क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं? यह एक फर्जी मैसेज है.

ये भी पढ़ें: 99,999 रुपये किलो बिकी चाय, इस बार असम की गोल्डन पर्ल ने बनाया रिकॉर्ड, कैसे उगती है जानिए

आप भी करा सकते हैं फैक्टचेक
अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं. यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.

Tags: Business news in hindi, Loan, Mudra loan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें