प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना (PM Kanya Ashirwad Yojana)
नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Modi Govt) देश की बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना (PM Kanya Ashirwad Yojana) के तहत सभी बेटियों को 1.50 लाख रुपये दे रही है. सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैसेज से जुड़ी सच्चाई शेयर की है. आइए जानते हैं मैसेज का सच…
क्या कहा गया है वायरल मैसेज में
एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना की शुरुआत की है और सरकार इस योजना के तहत हर लड़की को 1,50,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है.
सरकारी गुरु’ नामक एक #YouTube चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है कि ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ के तहत सभी बेटियों को ₹1,50,000 की राशि मिलेगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/TmBh2BWZuX— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 7, 2022
सरकार ने मैसेज को बताया फर्जी
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने अपने ट्विटर से इसको लेकर आगाह किया है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है और ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है.
आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
बता दें कई बार सोशल मीडिया के दौर में गलत खबरों वायरल होने लगती हैं. अगर आपको आपके सोशल मीडिया अकाउंट या वाट्सऐप पर आई किसी खबर पर शक हो रहा है तो आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप व्हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर जानकारी भेज सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, PIB fact Check, Small Saving Schemes