होम /न्यूज /व्यवसाय /ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे 4 हाईवे, दिल्ली-NCR से इन 5 शहरों का सफर होगा और आसान, जानिए सबकुछ

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे 4 हाईवे, दिल्ली-NCR से इन 5 शहरों का सफर होगा और आसान, जानिए सबकुछ

Eastern Peripheral Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 30 किलोमीटर लंबी छह लेन की एक्सप्रेसवे भी बनाई जा रही है.

Eastern Peripheral Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 30 किलोमीटर लंबी छह लेन की एक्सप्रेसवे भी बनाई जा रही है.

दिल्ली-एनसीआर को मुंबई, देहरादून व लद्दाख जाने वाले रास्तों से एक एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. हरियाणा के पलवल से कुंडली ...अधिक पढ़ें

Eastern Peripheral Expressway: दिल्ली-एनसीआर से मुंबई, शिमला, लेह-लद्दाख और देहरादून जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इन जगहों पर जाने वाले रास्तों को विश्‍वस्‍तरीय मानकों पर बन रहे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. यह एक्सप्रेसवे साल 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे  हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर पलवल तक जाएगा. इसकी लंबाई 135 किलोमीटर होगी. इस एक्‍सप्रेसवे के जरिये दिल्‍ली-एनसीआर को देश के अन्‍य राज्‍यों से जोड़ने में भी काफी मदद मिलेगी.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर यूपी के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा होते हुए पलवल तक लगभग 135 किमी लंबा है. इस एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब अगले कुछ महीनों में और आसान होने वाला है.

एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के ऊपर वाहनों का दबाव काफी बढ़ने वाला है. मार्च 2024 तक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा. इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में इसे यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोड़ दिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 30 किलोमीटर लंबी छह लेन की एक्सप्रेसवे भी बनाई जा रही है. एनएच-24 पहले से ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है. एनएचएआई के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे पर कई और तरह की सुविधाएं भी अब अगले कुछ महीनों में मिलनी शुरू हो जाएंगी. ऐसे में इस एक्सप्रेसवे से यूपी, एमपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तक पहुंचना अब आसान होने वाला है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर को देश के कई अन्य राज्यों से भी जोड़ने में मददगार साबित होने वाला है.

Eastern Peripheral Expressway, Eastern Peripheral Expressway route, Eastern Peripheral Expressway Facilities, Eastern Peripheral Expressway toll, Eastern Peripheral Expressway distance, Expressway, delhi ring road, Kundli-Ghaziabad-Palwal expressway, Western Peripheral Expressway, business news in hindiyamuna expressway news, uttar pradesh highway, noida news, eastern peripheral yamuna expressway connection, eastern peripheral yamuna expressway, MUMBAI-DELHI EXPRESSWAY, delhi dehradun expressway, ईस्‍टर्न पेरिफल एक्‍सप्रेसवे का होगा विस्तार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआऱ, पानीपत, उत्तराखंड, एमपी, यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, नहीं होगी जाम की समस्या युमना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा ईस्टर्न पेरिफेरल, उत्तर प्रदेश हाइवे न्यूज,

अगले कुछ महीने में पूरे 135 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

ईस्टर्न एक्सप्रेसवे से बढ़ेंगी सुविधाएं
बता दें कि दिल्ली का बाईपास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को अब और विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में एनएचएआई कई तरह की सुविधाओं से लैस भी कर रहा है. इस एक्सप्रेसवे पर मई के पहले सप्ताह में पेट्रोल पंप, शौचालय, पेयजल, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे आदि की अतिरिक्त सुविधा मिलना भी शुरू हो जाएगा. वहीं, सभी पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं.

इन राज्यों के लोगों को होगा फायदा
इसके साथ ही अगले कुछ महीने में पूरे 135 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए खान-पान की बेहतर व्यवस्था भी होगी और साथ ही वाहनों के लिए ईंधन का भी तत्काल इंतजाम होगा. गाड़ियां अगर पंचर हो जाती है तो तुरंत ही ठीक करने की सुविधा भी मिलेगी. पेट्रोल पंप के साथ ही जगह-जगह महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग सुलभ शौचालयों की भी सुविधा दी जाएंगी. इसके साथ ही बच्चों का थकान दूर करने के लिए एक पार्क भी बनाया जाएगा.

Eastern Peripheral Expressway, Eastern Peripheral Expressway route, Eastern Peripheral Expressway Facilities, Eastern Peripheral Expressway toll, Eastern Peripheral Expressway distance, Expressway, delhi ring road, Kundli-Ghaziabad-Palwal expressway, Western Peripheral Expressway, business news in hindiyamuna expressway news, uttar pradesh highway, noida news, eastern peripheral yamuna expressway connection, eastern peripheral yamuna expressway, MUMBAI-DELHI EXPRESSWAY, delhi dehradun expressway, ईस्‍टर्न पेरिफल एक्‍सप्रेसवे का होगा विस्तार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआऱ, पानीपत, उत्तराखंड, एमपी, यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, नहीं होगी जाम की समस्या युमना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा ईस्टर्न पेरिफेरल, उत्तर प्रदेश हाइवे न्यूज,

सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए साइन बोर्ड बढ़ाने का भी काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: एक दिन में काशी विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन, वाराणसी से देवघर मात्र 3 घंटे, क्या है रूट, जानिए

पूरे एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए साइन बोर्ड बढ़ाने का भी काम चल रहा है. एक्सप्रेसवे पर लगी पुरानी लाइटों को भी अब पूरी तरह से ठीक रखने का निर्देश दिया गया है. एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ वर्षों में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 50 से 70 हजार पीसीयू का दबाव बढ़ेगा. इसलिए 135 किलोमीटर इस एक्सप्रेसवे पर जन सुविधाओं को विस्तार किया जाना जरूरी हो गया था.

Tags: Delhi Meerut Expressway, Delhi-Mumbai Expressway, Delhi-NCR News, Expressway New Proposal, Highway, Road Jam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें