यस बैंक के पूर्व प्रमोटर हैं राणा कपूर.
नई दिल्ली. यस बैंक मामले (Yes Bank Crisis) में प्रवर्तन निदेशालय की ओर (ED-enforcement directorate) से बैंक के पूर्व प्रमोटर और संस्थापक राणा कपूर के घर पर छापामारी हो रही है. CNBCTV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED के मुंबई दफ्तर राणा कूपर से लगातार पूछताछ हो रही है. ईडी ने बैंक के संस्थापक और इस संकट के सामने आने से पहले बोर्ड एग्जिट कर चुके बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. राणा कपूर के घर सहित कई ठिकानों पर पिछले 12 घंटे से छापेमारी जारी है. आपको बता दें कि RBI ने राणा कपूर को अगस्त 2018 में पद छोड़ने के लिए कहा था. इसके बाद उन्हें 31 जवनरी 2019 को अपना पद छोड़ना पड़ा.
शुक्रवार को जांच एजेंसी ने राणा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. इसके बाद शनिवार को राणा मुंबई में ईडी दफ्तर पहुंचे. राणा कपूर से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
Sources say @dir_ed raids at Rana Kapoor's residence still on;
likely to continue through the weekend pic.twitter.com/SCC9O9l4dZ
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 7, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, RBI, RBI Governor, Yes Bank