एडलवाइस ब्रोकिंग ने अपना नाम बदला. (मनीकंट्रोल)
नई दिल्ली. ‘एडलवाइस ब्रोकिंग लिमिटेड’ ने अपना नाम बदलकर ‘नुवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ कर लिया है. कंपनी ने अपना ई-मेल डोमेन भी 19-दिसंबर-2022 से “nuvama.com” पर माइग्रेट कर लिया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. ब्रोकरेज ने अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स को भी बदल लिया है.
अब ग्राहक सहायता के लिए helpdesk@nuvama.com पर ब्रोकरेज से संपर्क कर सकेंगे. पहले यह helpdesk@edelweiss.in था. हालांकि, फोन नंबर नहीं बदला गया है और वह अब भी 1800 – 102 – 3335 ही है. इसके अलावा कस्टमर वेबसाइट को https://www.edelweiss.in से बदलकर https://nuvamawealth.com कर दिया गया है. मोबाइल एप्लीकेशन को Edelweiss Mobile Trader (EMT) से बदलकर Nuvama Markets कर दिया गया है.
कंपनी का बयान
कंपनी एक बयान जारी कर कहा है कि नुवामा अपने ग्राहक के हितों को सबसे पहले रखता है, भले ही इसमें खुद के हितों का समझौता करना पड़े. कंपनी ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि उनके लोकाचार, इनोवेशन की भावना, बिजनेस की विशेषज्ञता और हितधारक/ग्राहक के सर्वोत्तम हितों के प्रति कंपनी की वचनबद्धता में कोई बदलाव नहीं आया है. आपके खातों, आपके साथ बातचीत करने वाले आरएम/भागीदारों, आपके निवेश, लेनदेन, धन, प्रतिभूतियों और आपके समग्र अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी ने सूचित किया है कि नाम बदल गया है लेकिन पैन, जीएसटी नंबर, बैंक खाता संख्या, डिपॉजिटरी विवरण और पता वही रहेगा जो ग्राहकों को रिकॉर्ड में पहले से मौजूद है. ग्राहक को अगर टाइटल संबंधी कोई भी सवाल-जवाब करना है तो वह उपरोक्त दिए गए नंबर पर कर सकता है.
कंपनी के बारे में
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट वित्तीय सेवाएं देने वाली एक कंपनी है. कंपनी अपने ग्राहकों को वेल्थ मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और सलाहाकार की सेवाएं मुहैया कराती है. इसके ग्राहकों में व्यक्ति, संस्थान, ट्रस्ट, प्राइवेट फंड्स, चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन और इन्वेस्टमेंट कंपनियां भी शामिल हैं. इसके ग्राहक दुनियाभर में है. कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी. यह एक भारतीय कंपनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Share market, Stock market