नई दिल्ली. देशभर की करीब 13 से ज़्यादा मंडियों में चिकन बैन कर दिया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में तो चिकन और अंडा दोनों ही बैन कर दिए गए हैं. जिसका नतीजा यह हुआ कि दूसरे राज्यों के लोगों पर भी इसका असर पड़ा और अंडे की बिक्री एकदम से गिर गई. देखते ही देखते 550 रुपये के 100 बिकने वाले अंडे 335 रुपये के रेट पर आ गए. लेकिन हालत यह है कि इस रेट में भी देश की सबसे बड़ी बरवाला मंडी, हरियाणा में ग्राहक नहीं है. जानकारों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो अंडे के दाम और नीचे जा सकते हैं.
ओपन मार्केट में बिक रहा 335 रुपये के 100
मान्या एग ट्रेडर्स के राजेश पंडित बताते हैं, बर्ड फ्लू के दौरान बीते कुछ दिन से अंडा फिजूल की अफवाहों से बचा हुआ था. लेकिन एक-दो दिन से अंडे को लेकर भी अफवाहबाजी शुरू हो गई. रही-सही कसर दिल्ली में अंडे को बैन कर पूरी कर दी गई. जिसका असर यूपी, हरियाणा, राजस्थान पर भी पड़ा. अंडे की बिक्री कम हो गई है. 14 जनवरी को देश की सबसे बड़ी अंडा मंडी बरवाला में 405 रुपये रेट खोला गया है. लेकिन ओपन मार्केट में 335 रुपये के 100 अंडे मिल रहे हैं. जबकि 13 जनवरी को भी 405 रुपये का रेट खुला था.
किस शहर में आज क्या रेट बिक रहा है अंडा
अजमेर 385, गोरखपुर में 490, पूर्वांचल 490, फैज़ाबाद 475, वाराणसी 461, लखनऊ 452, इलाहबाद में 447 रुपये के 100 अंडे बिक रहे हैं. सूरत में 400, कोलकाता 413, गोदावरी-विजयवाड़ा में 365, झांसी-ग्वालियर 400, आगरा 430 के रेट से बिक रहे हैं. वहीं देश की सबसे बड़ी बरवाला, हरियाणा मंडी में आज का रेट 405 रुपये का है.
20 रुपये किलो हो गई है यह मुर्गी, नहीं बिकी तो फ्री में बांटने की आ सकती है नौबत
8 जनवरी को यह रेट था अंडों का
अजमेर 450, गोरखपुर में 560, पूर्वांचल 560, फैज़ाबाद 545, वाराणसी 535, लखनऊ 509, इलाहबाद में 500 रुपये के 100 अंडे बिक रहे थे. सूरत में 490, कोलकाता 488, गोदावरी-विजयवाड़ा में 480, झांसी-ग्वालियर, आगरा 470 के रेट से बिके थे. वहीं देश की सबसे बड़ी बरवाला, हरियाणा मंडी में 470 रुपये का रेट था.
राजेश का कहना है कि ऐसे हालात में मंडी एसोसिएशन की ओर से कुछ और रेट खोले जाते हैं, लेकिन बिकता ज़्यादातर ओपन मार्केट के रेट से हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Egg Price, Egg Price in India
FIRST PUBLISHED : January 14, 2021, 16:24 IST