शहरों और हाईवे पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. सांकेतिक फोटो (फोटो साभार मनीकंट्रोल)
नई दिल्ली. देश में लोगों को दोपहिया से लेकर चार पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि धीरे-धीरे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर कई तरह की सब्सिडी दी जा रही है. आंकड़ों को देखते हुए इस वर्ष इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकार्ड बिक्री होने की संभावना है. इसके साथ ही, सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए हाईवे पर चार्जिंग प्वाइंट भी तेजी से बना रही है.
सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में कुल 10.20 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री पूरे देश में हुई है, जबकि इस वर्ष की अगर बात करें तो 19 मार्च तक 2.78 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हो चुकी है. बिक्री के इन आंकड़ों से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री से जुड़े लोग काफी खुश हैं. उनका मानना है कि अगर ढाई माह में इतनी बिक्री हुई है तो अभी तो पूरा वर्ष पड़ा है. अभी के आंकड़ों को देखते हुए इस वर्ष रिकार्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की संभावना है.
केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्वामियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह चार्जिंग प्वाइंट बनवा रही है. आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष इन वाहनों के लिए 25 राज्यों के 68 शहरों में 2877 वाहन चार्जिग लगाने की तैयारी है. जिससे वाहन चालक सुविधा अनुसार सडकों पर भी अपने वाहन चार्ज कर सकते हैं.
इतना ही नहीं फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत 9 एक्सप्रेसवे और 16 राजमार्गो पर 1576 चार्जिंग स्टेशनों को भी मंजूरी दी गई है. इन्हें लगाने की भी शुरुआत भी जल्द हो जाएगी. दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर 4 दाईं तरफ और 4 बाईं तरफ चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 20 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिससे वाहन चालक दिल्ली के साथ साथ इन दोनों हाईवे पर आराम से सुविधाजनक सफर कर सकें.
.
Tags: E-Vehicle, Electric vehicle, Electric Vehicles
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस