Elin Electronics IPO
नई दिल्ली. Elin Electronics IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) सब्सक्राइबर्स के लिए 20 दिसंबर 2022 यानी अगले हफ्ते मंगलवार को खुल रहा है. कंपनी के प्रमोटरों ने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹234 से ₹237 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और यह इश्यू 22 दिसंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा. कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक ऑफर से ₹475 करोड़ जुटाना है. इसमें 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 300 करोड़ का ओएफएस शामिल है. कंपनी का शेयर 30 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है.
बुक बिल्ड इश्यू ने ग्रे मार्केट को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया था. बाजार जानकारों के अनुसार, एलिन इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹40 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: आ गया केरल लॉटरी का रिजल्ट, जानें किसका लगा नंबर किसकी रही जेब खाली
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (Elin Electronics IPO):
1. Elin Electronics IPO GMP: कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹40 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.
2. एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स IPO प्राइस बैंड: कंपनी के प्रमोटरों ने ₹234 से ₹237 प्रति इक्विटी शेयर पर प्राइस बैंड तय किया है.
3. IPO की तारीख: सार्वजनिक निर्गम 20 दिसंबर 2022 को खुलेगा और यह 22 दिसंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.
4. IPO साइज: कंपनी का लक्ष्य अपने सार्वजनिक प्रस्ताव से ₹475 करोड़ जुटाना है, जिसमें से ₹300 करोड़ OFS (ऑफर फॉर सेल) के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर बनाएं रखने के लिए न करें ये गलतियां, कम ब्याज दर पर आसानी से मिल जाएगा लोन
5. IPO लॉट साइज: एक बोलीदाता आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन करने में सक्षम होगा. पब्लिक इश्यू के एक लॉट में कंपनी के 60 शेयर शामिल होंगे.
6. एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवेदन सीमा: एक खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है.
7. एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ आवंटन तिथि: शेयरों को अंतिम रूप देने की सबसे अधिक संभावना 27 दिसंबर 2022 को है.
8. एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स IPO लिस्टिंग: पब्लिक इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है और इसके 30 दिसंबर 2022 को सूचीबद्ध होने की संभावना है.
9. एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स IPO रजिस्ट्रार: केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को सार्वजनिक प्रस्ताव के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स एक मैन्युफैक्चरिंग सेवा देने वाली कंपनी है. KFin Technologies एक ग्लोबल स्तर की फाइनेंशियल सेवा प्रदान करती है. बता दें कि Elin Electronics कंपनी कई प्रमुख ब्रांड के लिए लाइट, पंखे और किचन के सामान बनाती है. यह म्यूचुअल फंड्स के साथ और मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग की प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स को सोल्युशन प्रदान करती हैं.
.
Tags: Business news in hindi, IPO, Stock market, Stock market today
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक