मंगलवार को मस्क की लीगल टीम ने डील रद्द करने के लिए दूसरा नोटिस दिया है.
नई दिल्ली. 44 अरब डॉलर की ट्वीटर डील (Twitter Deal) को रद्द करने के लिए टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) की कानूनी टीम ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को दूसरा नोटिस भेजा है. मंगलवार को भेजे गए इस नोटिस में डील को रद्द करने के लिए कुछ नई वजहें बताई गई हैं. हालांकि, यह नया नोटिस कानूनी रूप से डील रद्द करने के लिए जरूरी नहीं है. लेकिन इसे इसलिए भेजा गया है कि अगर किसी वजह से पहले नोटिस में कोई कमी निकलती है तो इसे आधार माना जाए.
एलन मस्क द्वारा दूसरा नोटिस भेजने का असर ट्विटर के शेयरों पर हुआ और प्री-मार्केट ट्रेड में ट्विटर के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए. अगस्त की शुरूआत में ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जैटको ने ट्विटर में प्राइवेसी, सिक्योरिटी और कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े मुद्दों को लेकर कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि ट्विटर ने उनके आरोपों को निराधार बताया था. अपने दूसरे नोटिस में मस्क की लीगल टीम ने जैटको के आरोपों को आधार बनाया है.
मस्क ने लगाया है शर्तों के उल्लंघन का आरोप
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने 8 जुलाई को ट्विटर के साथ डील रद्द करने के लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को नोटिस भेजा था. इसमें कहा गया था कि ट्विटर ने डील से जुड़े एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं किया है इसलिए इसे रद्द कर दिया जाए. मंगलवार को मस्क की लीगल टीम ने डील रद्द करने के लिए दूसरा नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है, “कुछ तथ्यों को लेकर ट्विटर पर लगाए आरोपों के बारे में कंपनी को 8 जुलाई को पता था. इन तथ्यों के सामने आने के बाद विलय एग्रीमेंट को रद्द करने के लिए खास आधार बनता है.”
ये भी पढ़ें- EPFO: अब आप UAN सहित कई जरूरी डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर से कर सकेंगे डाउनलोड
गंभीर खामियां आईं सामने
नोटिस में कहा गया है कि कि जैटको के आरोपों में ट्विटर के कामकाज को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. इन खामियों के बारे में ट्विटर के डायरेक्टर्स और सीनियर एक्जिक्यूटिव्स को जानकारी थी. इनमें ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं. इन खामियों का ट्विटर के बिजनेस पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है.
.
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Twitter
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत