होम /न्यूज /व्यवसाय /Musk v/s Twitter : डील रद्द करने के लिए मस्‍क ने भेजा दूसरा नोटिस, ट्विटर के शेयर टूटे

Musk v/s Twitter : डील रद्द करने के लिए मस्‍क ने भेजा दूसरा नोटिस, ट्विटर के शेयर टूटे

मंगलवार को मस्क  की लीगल टीम ने डील रद्द करने के लिए दूसरा नोटिस दिया है.

मंगलवार को मस्क की लीगल टीम ने डील रद्द करने के लिए दूसरा नोटिस दिया है.

एलन मस्‍क (Elon Musk) ने 8 जुलाई को ट्विटर (twitter) के साथ डील रद्द करने के लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एलन मस्‍क ने 8 जुलाई को ट्विटर के साथ डील रद्द करने के लिए नोटिस भेजा था.
इसमें कहा गया था कि ट्विटर ने डील से जुड़े एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं किया है.
नए नोटिस में मस्क ने ट्विटर एक पूर्व अधिकारी के कंपनी के खिलाफ आरोपों को शामिल किया है.

नई दिल्‍ली. 44 अरब डॉलर की ट्वीटर डील (Twitter Deal) को रद्द करने के लिए टेस्ला प्रमुख एलन मस्‍क (Elon Musk) की कानूनी टीम ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को दूसरा नोटिस भेजा है. मंगलवार को भेजे गए इस नोटिस में डील को रद्द करने के लिए कुछ नई वजहें बताई गई हैं. हालांकि, यह नया नोटिस कानूनी रूप से डील रद्द करने के लिए जरूरी नहीं है. लेकिन इसे इसलिए भेजा गया है कि अगर किसी वजह से पहले नोटिस में कोई कमी निकलती है तो इसे आधार माना जाए.

एलन मस्‍क द्वारा दूसरा नोटिस भेजने का असर ट्विटर के शेयरों पर हुआ और प्री-मार्केट ट्रेड में ट्विटर के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए. अगस्‍त की शुरूआत में ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जैटको ने ट्विटर में प्राइवेसी, सिक्योरिटी और कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े मुद्दों को लेकर कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि ट्विटर ने उनके आरोपों को निराधार बताया था. अपने दूसरे नोटिस में मस्‍क की लीगल टीम ने जैटको के आरोपों को आधार बनाया है.

ये भी पढ़ें-  Musk vs Twitter: एलन मस्‍क को अब जैक डोर्सी का सहारा, ट्विटर के पूर्व CEO को नोटिस भेज गवाही देने को कहा

मस्‍क ने लगाया है शर्तों के उल्‍लंघन का आरोप
मनीकंट्रोल  की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्‍क ने 8 जुलाई को ट्विटर के साथ डील रद्द करने के लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को नोटिस भेजा था. इसमें कहा गया था कि ट्विटर ने डील से जुड़े एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं किया है इसलिए इसे रद्द कर दिया जाए.  मंगलवार को मस्क  की लीगल टीम ने डील रद्द करने के लिए दूसरा नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है, “कुछ तथ्यों को लेकर ट्विटर पर लगाए आरोपों के बारे में कंपनी को 8 जुलाई को पता था. इन तथ्यों के सामने आने के बाद विलय एग्रीमेंट को रद्द करने के लिए खास आधार बनता है.”

ये भी पढ़ें-  EPFO: अब आप UAN सहित कई जरूरी डॉक्‍यूमेंट डिजिलॉकर से कर सकेंगे डाउनलोड

गंभीर खामियां आईं सामने
नोटिस में कहा गया है कि कि जैटको के आरोपों में ट्विटर के कामकाज को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. इन खामियों के बारे में ट्विटर के डायरेक्टर्स और सीनियर एक्जिक्यूटिव्स को जानकारी थी. इनमें ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं. इन खामियों का ट्विटर के बिजनेस पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है.

Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Twitter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें