एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख़्स हैं. (ANI)
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में टॉप पर रहने वाले टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इस साल ट्विटर के टेकओवर को लेकर काफ़ी चर्चा में रहे. अब उनके नाम एक और रिकॉर्ड बन गया है. एलन मस्क 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं. मस्क द्वारा ट्विटर के टेकओवर करने के बाद से ही ट्विटर और टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है. इसी वजह से उनकी संपत्ति में तेज गिरावट आई है. मस्क का यह नुकसान न्यूजीलैंड जैसे देश की कुल जीडीपी के बराबर बैठता है.
एलन मस्क, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के बाद 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे शख़्स बन गए थे. जनवरी 2021 में एलन मस्क ने यह उपलब्धि हासिल की थी और एक साल में ही संपत्ति गंवाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम बन गया है. बता दें कि इसी साल मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
ये भी पढ़ें – घरेलू महिलाओं के लिए कमाई का बेस्ट ऑप्शन है ये बिजनेस! हजारों में कमाई
टेस्ला के स्टॉक में 11 फीसदी गिरावट
एलन मस्क की संपत्ति 4 नवंबर 2021 को 340 बिलियन डॉलर थी. LVMH को शुरू करने वाले फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ने दिसंबर में संपत्ति के मामले में एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब अपने नाम कर लिया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की संपत्ति में टेस्ला स्टॉक में हालिया गिरावट के चलते 137 बिलियन डॉलर की कमी आई है. 27 दिसंबर को टेस्ला स्टॉक में 11 फीसदी की गिरावट आई थी. अब तक मस्क की संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, जो न्यूजीलैंड की जीडीपी (204 अरब डॉलर) के करीब-करीब बराबर है.
अब भी संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर हैं मस्क
अब दुनिया के सबसे अमीर शख़्स फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. फोर्ब्स के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 179.2 अरब डॉलर है. वहीं एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख़्स हैं. मस्क की संपत्ति अब घटकर 146.5 बिलियन डॉलर रह गई है. वही दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भारतीय कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) तीसरे नंबर पर है. अडानी की कुल संपत्ति 127.8 अरब डॉलर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Elon Musk, Twitter, Twitter Controversy, Twitter war
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी