एलन मस्क ने एक दिन में गंवाए 7.7 अरब डॉलर. (मनीकंट्रोल)
नई दिल्ली. टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की संपत्ति में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हाल ही में उनसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब छिन गया. कई रेटिंग एजेंसी द्वारा टेस्ला के शेयरों का प्राइस टारगेट घटाए जाने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी टूट गए और अपने 2 साल के निचले स्तर 140.86 डॉलर पर पहुंच गए. ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि टेस्ला प्रमुख का ध्यान ट्विटर की तरफ बहुत ज्यादा चला गया है जिससे टेस्ला को हानि पहुंच रही है. विश्लेषक ये भी मान रहे हैं कि ट्विटर को फंड मुहैया कराने के लिए मस्क टेस्ला के और शेयर बेच सकते हैं. इन सभी कारणों से ईवी निर्माता के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है.
ब्रोकरेज एवरकोर ISI ने टेस्ला के शेयरों का टारगेट प्राइस 300 डॉलर से घटाकर 200 डॉलर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को डर है कि टेस्ला के ब्रांड को क्षति पहुंच सकती है. वहीं, एक अन्य ब्रोकरेज डायवा कैपिटल मार्केट्स ने कहा है कि ट्विटर के कारण भटके ध्यान से टेस्ला के लिए जोखिम बढ़ गया है और इसलिए टारगेट प्राइस को 240 डॉलर से घटाकर 177 डॉलर किया गया है. गौरतलब है कि ये दोनों ही टारगेट मौजूदा प्राइस से अधिक हैं.
मस्क की संपत्ति कितनी हुई
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला प्रमुख की नेटवर्थ 147.7 अरब डॉलर हो गई है. ये उनकी नेटवर्थ का 2 साल का न्यूनतम स्तर है. मंगलवार को ही उनकी संपत्ति में 7.7 अरब डॉलर (63 हजार करोड़ रुपये से अधिक) की गिरावट आई जो कि बीते अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है. मस्क की अधिकांश संपत्ति टेस्ला के स्टॉक्स के जरिए ही है और अगर उसमें गिरावट होती है तो उनकी संपत्ति भी नीचे जाएगी. मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के लिए बड़े स्तर पर टेस्ला के शेयर बेचे थे. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में मस्क अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पहले स्थान पर लुई वितॉं मोएट हेनेसी (LVMH) के चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट हैं जिनकी संपत्ति 161 अरब डॉलर है. पिछले हफ्ते मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे. इस साल अब तक मस्क 40 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर बेच चुके हैं. टेस्ला की मार्केट वैल्यू नवंबर 2020 के बाद पहली बार 0.5 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आई है. मस्क ने इस साल अब तक 122.6 अरब डॉलर गंवाए हैं.
बिजनेस में कमी
टेस्ला के शेयर इस साल अब तक 60 फीसदी टूट गए हैं. एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि टेस्ला की डिलीवरी में भी इस बार गिरावट आएगी. टेस्ला जनवरी में अपनी त्रैमासिक डिलीवरी रिपोर्ट जारी कर सकती है. चीन में कमजोर मांग के कारण डायवा ने 2023 के लिए कंपनी के डिलीवरी अनुमान में 5 फीसदी की गिरावट की है, जबकि प्रति यूनिट रेवेन्यू में वार्षिक आधार पर 8 फीसदी की कमी की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Elon Musk, Tesla, Twitter