होम /न्यूज /व्यवसाय /एलन मस्क की दूसरी कंपनियों को सलाह, उनकी तरह 'क्रूर' बनें सभी, नौकरी करने वाले बोले- गंदी सोच

एलन मस्क की दूसरी कंपनियों को सलाह, उनकी तरह 'क्रूर' बनें सभी, नौकरी करने वाले बोले- गंदी सोच

ट्विटर के अधिग्रहण के बाद मस्‍क ने 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.

ट्विटर के अधिग्रहण के बाद मस्‍क ने 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.

Elon Musk- एलन मस्‍क ने दिग्‍गज टेक कंपनियों को एक ‘क्रूर’ राय दी है. उनका कहना है कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने को उन्‍हें बड़ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एलन मस्‍क ने दी सभी कंपनियों को बडे पैमाने पर छंटनी की सलाह.
खुद ट्विटर में 7,500 कर्मचारियों में से 5,000 को कर चुके हैं बाहर.
एलन मस्‍क ने ट्विटर में कर्मचारियों की भर्ती करने की कही बात.

नई दिल्‍ली. टेस्‍ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने सिलिकॉन वैली की दिग्‍गज टेक कंपनियों को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का मंत्र दिया है. मस्‍क ने उसी तरह से अपने यहां भी कर्मचारियों की छंटनी करने की सलाह दी है, जैसे उन्‍होंने ट्विटर (Twitter) में की है. हालांकि, एलन मस्‍क की यह राय नौकरी करने वाले लोगों को बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आई है और वे मस्‍क की आलोचना कर रहे हैं. गौरतलब है कि एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने से पहले कंपनी में 7,500 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनकी संख्‍या अब घटकर 1,500 रह गई है.

वॉल स्‍ट्रीट जनरल की लंदन में हुई सीईओ कांफ्रेंस को वर्चुअली संबोधित करते हुए मस्‍क ने कहा, “जब मैंने ट्विटर का कार्यभार संभाला तो वहां बहुत से ऐसे लोग थे, जिनका योगदान शून्‍य था. इसलिए मैंने जॉब कट का निर्णय लिया, इसका परिणाम यह रहा कि प्रोडक्टिविटी में सुधार आ गया.” गौरतलब है कि एलन मस्‍क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद अब तक लगभग 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं. उन्‍होंने ट्विटर के तत्‍तकालीन सीईओ पराग अग्रवाल को भी कंपनी से बाहर कर दिया था.

ये भी पढ़ें-  क्या इंडिया में दस्तक देगी Tesla? पूरी तरह से बदल जाएगा Electric Cars का बाजार, जानिए क्या-क्या होंगे बदलाव

बताया क्‍यों की छंटनी
एलन मस्‍क ने कांफ्रेंस में ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी करने का कारण भी बताया. उन्‍होंने कहा, “कंपनी में बहुत से ऐसे लोग थे, जिनका इसे आगे ले जाने में कोई योगदान नहीं था. ऐसा सिलिकॉन वैली की बहुत सी कंपनियों में अब भी है. मेरा मानना है कि दूसरी कंपनियों में भी जॉब कट की संभावनाएं हैं और ऐसा प्रोडक्टिविटी को प्रभावित किए बिना किया जा सकता है, वास्‍तव में वे ऐसा करके प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं.” मस्‍क ने कहा कि जब उन्‍होंने ट्विटर को खरीदा था, उस समय कंपनी की हालत ऐसी थी कि आप दस लोगों के साथ मीटिंग नहीं कर सकते थे. ऐसा इसलिए था कि एक आदमी का पैर एक्सिलेटर पर होता था और नौ का ब्रेक पर.

ट्विटर जल्‍द करेगा भर्ती
एलन मस्‍क ने कहा कि ट्विटर में जल्‍द ही हायरिंग शुरू होगी. हालांकि, मस्‍क ने कोई तारीख नहीं बताई. कंपनी में फिलहाल 1500 कर्मचारी काम कर रहे हैं. मस्‍क इसे एक ‘उचित संख्‍या’ मानते हैं. जिस समय मस्‍क ने ट्विटर को खरीदा था, उस समय ट्विटर में 7,500 कर्मचारी काम करते थे. खर्च घटाने और कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए एलन मस्‍क ने करीब 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.

Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Job insecurity, Job loss, Tesla, Twitter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें