ट्विटर यूजर 1 फरवरी से शुरू होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बहाली के नए मानदंडों के तहत खाते के निलंबन की अपील करने और मूल्यांकन करने में सक्षम होंगे. (फ़ोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. दुनियाभर में Twitter के करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. अब वे अपने अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर यूजर 1 फरवरी से शुरू होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बहाली के नए मानदंडों के तहत खाते के निलंबन की अपील करने और मूल्यांकन करने में सक्षम होंगे.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार, नए नियमों के तहत ट्विटर अकाउंट्स को केवल गंभीर मामलों या मौजूदा नीतियों के बार-बार उल्लंघन पर निलंबित कर दिया जाएगा. सीरियस पॉलिसी वॉयलेशन में गलत कंटेंट या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना या धमकी देना और अन्य उपयोगकर्ताओं के लक्षित उत्पीड़न में शामिल होना जैसे अपराध शामिल हैं.
अब अकाउंट्स सस्पेंशन की कार्रवाई नहीं होगी!
ट्विटर ने कहा कि नई पॉलिसी के तहत आगे चलकर अकाउंट सस्पेंशन की तुलना में कम गंभीर कार्रवाई की जाएगी. जैसे ट्वीट्स की पहुंच को सीमित करना, अगर नीति व नियमों का उल्लंघन होता है या यूजर्स को अकाउंट का इस्तेमाल जारी रखने से पहले ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा जाएगा.
बता दें कि इससे पहले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने विमान के बारे में सार्वजनिक डेटा प्रकाशित करने को लेकर दिसंबर में उन्होंने कुछ पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, बाद में विवाद बढ़ने पर जर्नलिस्ट के अकाउंट्स बहाल कर दिए गए थे.
बोलने की आजादी के पक्ष में एलन मस्क
बता दें कि ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की थी. मस्क के अनुसार, यूजर्स को बोलने की आजादी मिलनी चाहिए.
दरअसल जैक डॉर्सी के कार्यकाल में कई ट्विटर यूजर्स के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया था. इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल थे. हालांकि, ट्विटर पर सस्पेंड अकाउंट्स को बहाल करने के लिए एलन मस्क ने ‘सामान्य माफी’ दिए जाने का ऐलान किया था और डॉनल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick, Twitter Controversy