आधार और पीएफ अकाउंट के यूएएन को लिंक करने के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं.
नई दिल्ली. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार नंबर (Aadhaar) से जोड़ने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 तक ही है. एम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने यूएएन को आधार नंबर से जोड़ने में लोगों को होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति भी की है. ईपीएफओ ने बताया है कि उसने यूएएन को आधार से लिंक (UAN Aadhaar link deadline) करने में मदद के लिए उप-निदेशक हर्ष कौशिक को नियुक्त किया है.
पीएफ आयुक्त सनत कुमार के मुताबिक उप-निदेशक हर्ष कौशिक से ecr.help@epfindia.gov.in पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है. वह लिंक करने से जुड़ी शिकायतों के समाधान में मदद करेंगे. अगर किसी कर्मचारी को तकनीकी दिक्कत आए तो वह इस एड्रेस पर तुरंत संपर्क करें. बता दें कि अगर ये काम 30 नवंबर 2021 की रात तक नहीं निपटाया गया तो ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बड़ा नुकसान होगा. वेतनभोगी कर्मचारी ना तो पीएफ का पैसा जमा कर पाएंगे और ना ही पीएफ खाते से पैसे निकाल पाएंगे.
ये भी पढ़ें- 30 नवंबर 2021 तक निपटा लें ये जरूरी काम वरना फंस जाएंगे आपके पैसे, चेक करें डिटेल्स
नहीं मिलेगा 7 लाख रुपये का बीमा कवर
ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अपने पीएफ खाते को एक्टिव रखने के लिए आधार से लिंक जरूर कर लें. पीएफ खाते पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के लिए आधार-यूएएन का लिंक होना जरूरी है. आपका खाता आधार से लिंक नहीं होने पर एम्प्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत कर्मचारी के 7 लाख रुपये के जीवन बीमा के लिए राशि जमा नहीं हो सकेगी. इससे कर्मचारी बीमा कवर से बाहर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें – Forbes 2021 Richest List: सबसे अमीर लोगों में 7 क्रिप्टोकरेंसी की वजह से बने अरबपति, कितनी है उनकी संपत्ति
आइए जानते हैं कि ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अपने यूएएन को आधार से कैसे लिंक कर सकते हैं…
UMANG App से कैसे करें लिंक?
– उमंग ऐप को Google Play Store या Apple iOS के माध्यम से डाउनलोड करें.
– ईपीएफओ लिंक पर क्लिक करें.
– ‘ईकेवाईसी सर्विसेज’ पर टैप करें.
– ‘आधार सीडिंग’ विकल्प चुनें और अपना यूएएन तैयार रखें.
– यूएएन नंबर दर्ज करें और ओटीपी आपके फोन नंबर पर भेजा जाएगा.
– आप सभी विवरण दर्ज कर लें.
– आपका आधार आपके यूएएन नंबर से जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays News: दिसंबर 2021 में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
EPFO Website से करें लिंक
– सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– इसके लिए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें.
– फिर Manage सेक्शन में KYC विकल्प पर क्लिक करें.
– अब EPF अकाउंट के साथ आधार को लिंक करने के लिए कई दस्तावेज दिखेंगे.
– अब Aadhaar विकल्प का चयन करें और अपना आधार नंबर व आधार कार्ड पर दर्ज अपने नाम को टाइप कर सर्विस पर क्लिक करें.
– इसके बाद दी गई जानकारी सुरक्षित हो जाएगी और आपका आधार UIDAI के डाटा से वेरीफाई हो जाएगा.
– आपके KYC दस्तावेज सही होने पर आपका आधार आपके EPF अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
इसके अलावा सब्सक्राइबर्स सीधे ईपीएफओ ऑफिस जाकर ऑफलाइन भी आधार को यूएएन से लिंक करा सकते हैं.
.
Tags: Aadhaar pan linking deadline, EPFO account, EPFO subscribers, EPFO website, PF account, UAN
जब शत्रुघ्न सिन्हा के हाथ से निकली 2 बड़ी फिल्में, रिलीज के साथ हुई ब्लॉकबस्टर, और बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार
अधूरी सुहागरात की खौफनाक कहानी! दुल्हन के 'लाल जोडे़' के पीछे की कहानी सुनकर सहम जाएंगे
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना