नई दिल्ली. EPFO News : आपकी सैलरी से कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड (PF) के तहत काटा जाता है, जिसका सीधा फायदा रिटायरमेंट के बाद मिलता है. रियाटरमेंट के बाद की जिंदगी सुकून से काटने के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा ही आपके काम आता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए लगातार कदम उठा रहा है. ईपीएफओ की ज्यादातर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अब सब्सक्राइबर्स को अपने पीएफ खाते से संबंधित कार्यों के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है.
पीएफ खाते (PF Account) में बैलेंस चेक करना एक महत्वपूर्ण कार्य है. पहले पीएफ खाते में कितने पैसे जमा है, यह जानने के लिए ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन, अब पीएफ खाताधारक को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वह आसानी से घर बैठे ही कई तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस जान सकता है. पीएफ बैलेंस जानने का जो सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल और एसएमएस है.
ऐसे मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस
पीएफ खाते में पैसा जमा हो भी रहा है या नहीं, यह आप चुटकियां में मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं. हालांकि, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए दो शर्तें लागू की गई हैं. ईपीएफओ पोर्टल पर UAN के साथ मोबाइल नंबर एक्टिवेट होना चाहिए तथा यूएएन की बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) होनी चाहिए. इसके बाद यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सदस्य मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस पता लगा कर सकता है.
बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. यह कॉल दो घंटी बजने के बाद अपने आप कट जाएगी. इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा. मिस्ड कॉल करने के कुछ समय पश्चात ही आपके मोबाइल पर ईपीएफओ एसएमएस भेजेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते के बैलेंस संबंधी जानकारी होगी.
ये भी पढ़ें : NPS or EPF: आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए इनमें से कौन है अच्छा विकल्प?
ऐसे लें एसएमएस से जानकारी
आप मोबाइल SMS के जरिए भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. आप बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में जानना चाहते हैं, वो विकल्प आपको चुनना होगा. जैसे हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा. ऐसा करने पर आपको हिंदी में एसएमएस ईपीएफओ भेजेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Epfo, PF balance