नई दिल्ली. कोरोना संकट के दौर आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने सब्सक्राइबर्स को एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने बड़ी राहत दी है. ऐसे में अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) पर लोन ले सकते हैं या फिर घर बैठे-बैठे कोविड-19 के इलाज के लिए पैसे निकाल सकते हैं.
ईपीएफओ ने ट्वीट कर बताया कि सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscribers) अपने स्मार्टफोन के जरिये उमंग ऐप (UMANG App) का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं. ईपीएफओ ने कहा कि इन आसान चरणों का पालन कर उमंग ऐप की मदद से कोविड-19 एडवांस (COVID-19 Advance) के रूप में पैसे निकाल सकते हैं. उमंग एक सेंट्रलाइज्ड ऐप है. इसका इस्तेमाल आधार, गैस बुकिंग से लेकर कई सरकारी ई-सेवाओं के लिए किया जा सकता है.
अगर आप अपने पीएफ अकाउंट से उमंग ऐप के जरिये पैसे निकालते हैं तो इसे फिर से जमा करने की जरूरत नहीं है. यह कर्ज नॉन-रिफंडेबल (Non-Refundable Loan) होगा. इस सुविधा से ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत मिलेगी. इस रकम का इस्तेमाल आप महामारी के दौरान अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने में कर सकते हैं.
ईपीएफओ ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए पैसे निकालने की कुछ शर्तें रखी हैं. इसके मुताबिक, कोई भी सब्सक्राइबर्स इलाज, नया मकान खरीदने, कंस्ट्रक्शन, रेनोवेशन, होम लोन री-पेमेंट और शादी के खर्च के लिए पैसे निकाल सकता है. मकान के लिए जमीन या मकान खरीदने के लिए आप पीएफ अकाउंट से 90 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं. इसके अलावा सब्सक्राइबर्स पति, पत्नी, माता-पिता या बच्चों के लिए मेडिकल इमरजेंसी में पैसा निकाल सकते हैं. इस निकासी पर कोई लॉक-इन पीरियड या न्यूनतम सेवा अवधि जैसी शर्तें लागू नहीं होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Epfo, EPFO subscribers
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें