नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस साल अपने करोड़ों सब्सक्राइबर को बड़ा तोहफा दे सकता है. EPFO से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस साल पीएफ खाते में ब्याज की रकम जल्दी आ जाएगी.
दरअसल, देशभर के सभी कर्मचारियों का रिकॉर्ड EPFO के पास होता है, जो कर्मचारियों के वेतन से एक तय मात्रा में हर महीने कटौती करता है और रिटायरमेंट पर मोटी रकम के रूप में कर्मचारी को लौटा देता है. इसके अलावा वेतन से काटी गई राशि के हिसाब से कर्मचारी को पेंशन भी EPFO की ओर से ही मिलती है. वेतन से कटने वाली राशि पर EPFO हर साल ब्याज देता है, जो उसका ट्रस्ट तय करता है और वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ब्याज का पैसा खाते में डाल दिया जाता है.
ये भी पढ़ें – EPFO: डिजिलॉकर पर भी मिलेंगी ईपीएफओ की सुविधाएं, कर्मचारी ऐसे कर पाएंगे इनका इस्तेमाल
वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार
EPFO ट्रस्ट ने मार्च में हुई बैठक में वित्तवर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते पर 8.10 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है. फिलहाल इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय इस पर ज्यादा समीक्षा करने के बजाए जल्द मंजूरी दे देगा. दरअसल, इस बार दी जाने वाली ब्याज दर पिछले चार दशक में सबसे कम है. इसीलिए कयास लगाए जा रहे कि ब्याज का पैसा इस साल जल्दी खाते में आ जाएगा.
कब तक आ जाएगा पैसा
सूत्रों का कहना है कि इस साल दशहरा अथवा दिवाली तक ब्याज का पैसा सब्सक्राइबर के खाते में भेज दिया जाएगा. अमूमन इस ब्याज का पैसा आने में दिसंबर तक का समय लग जाता है. इस साल फरवरी में EPFO अपने साथ 12.37 लाख नए खाते जोड़े हैं. अगर EPFO ब्याज का पैसा जल्दी देता है तो उसे ही फायदा होगा, क्योंकि अभी होने वाले सभी सेटलमेंट पिछले साल की ब्याज दर पर करना पड़ रहा, जो 8.5 फीसदी थी. ऐसे में नई ब्याज दर लागू होने के बाद EPFO को सेटलमेंट में कम ब्याज देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें – Mutual Fund को Aadhaar कार्ड से लिंक कराना कैसे है फायदेमंद, समझिए पूरी प्रक्रिया
ऐसे चेक करें खाते में बैलेंस
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं और For Employees सेलेक्ट करने के बाद Our Services को चुनें.
-यहां पर Member Passbook को चुनकर अपना UAN और पासवर्ड डालेंगे.
-बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी है कि आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए.
-अगर आपके पास UAN नहीं है तो सबसे पहले epfoservices.in पर जाकर अपने राज्य का चुनाव करें और office link पर क्लिक करेंगे.
-यहां अपना पीएफ खाता नंबर, नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर देंगे तो UAN मिल जाएगा.
-इसके बाद आप ऊपर दिए गए प्रोसेस के जरिये अपने पीएफ खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: EPF deposits, EPFO account, EPFO subscribers
Airtel के इन प्लान में मुफ्त मिलता है Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, पाएं फ्री कॉलिंग और डेटा भी...
करण कुंद्रा संग कोजी दिखीं टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश, कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज