होम /न्यूज /व्यवसाय /EPS 95 : हर कर्मचारी का सपना, पहले खुद को, फिर पत्नी को और बाद में बच्चों को मिलती रहे पेंशन

EPS 95 : हर कर्मचारी का सपना, पहले खुद को, फिर पत्नी को और बाद में बच्चों को मिलती रहे पेंशन

ईपीएस 95 में करीब 70 लाख पेंशनर्स लाभ उठा रहे हैं.

ईपीएस 95 में करीब 70 लाख पेंशनर्स लाभ उठा रहे हैं.

EPS 95 Pension : हायर पेंशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और EPFO की गाइडलाइन जारी होने के बाद से एक बार फिर EPS-95 पे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यह ईपीएफओ कर्मचारी के साथ उसके पूरे परिवार को पेंशन की सुविधा देता है.
करीब 75 लाख पेंशनर्स अभी EPS-95 योजना के लाभार्थी हैं.
इसके अलावा ईपीएफओ के साथ करीब 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर भी जुड़े हैं.

EPS 95 Pension: प्राइवेट सेक्‍टर में काम करने वाले ज्‍यादातर कर्मचारियों को लगता है कि सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को पहले जो पेंशन दी जाती थी, उससे अच्छा कुछ नहीं है. रिटायर हो चुके सरकारी कर्मचारियों की लाइफ सेट है. जब तक वे जीते हैं उन्हें पेंशन मिलती है. उनके न रहने पर उनकी पत्नी को पेंशन मिलती है और पत्नी के भी न रहने की स्थिति में बच्चों को भी लाभ मिलता है. EPS 95 के तहत भी जो पेंशन बनेगी, वह भी बिलकुल वैसी ही पेंशन है. यह सपनों को सच करने जैसा है. वे कर्मचारी, जिनका भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के साथ अपना पीएफ खाता (PF Account) है, वे इस पेंशन स्कीम में इनरॉल हो सकते हैं, बशर्ते कि उनका खाता 2014 से पहले का हो. ईपीएफओ इस खाते में न सिर्फ भविष्‍य के लिए आपके पैसों को संजोकर रखता है, बल्कि रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन की सुविधा भी देता है. कर्मचारी पेंशन स्‍कीम (EPS) इसी तरह की योजना है जहां प्राइवेट कर्मचारियों को भी पेंशन की सुरक्षा मिलती है. ईपीएफओ ने साल 1995 में इस योजना को और आकर्षक बनाया था और इसका नाम बदलकर EPS-95 कर दिया.

EPS-95 ऐसी पेंशन योजना है, जिसमें ईपीएफओ कर्मचारी के साथ उसके पूरे परिवार को पेंशन की सुविधा देता है. इस योजना का चुनाव करने वालों को और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. करीब 75 लाख पेंशनर्स अभी EPS-95 योजना के लाभार्थी हैं. इसके अलावा ईपीएफओ के साथ करीब 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर भी जुड़े हैं, जिन्‍हें हाल में EPS-95 योजना का चुनाव करने का विकल्‍प दिया गया है. यह योजना रिटायरमेंट के मिनिमम और गारंटीड पेंशन की सुरक्षा देती है.

कैसे मिलेगा पेंशन का लाभ
इस योजना का चुनाव करने वाले कर्मचारी अगर मिनिमम 10 साल नौकरी करते हैं और 58 साल की उम्र में रिटायर होते हैं तो उन्‍हें गारंटीड पेंशन का लाभ मिलता है. यह पेंशन किसी भी हाल में 1000 रुपये महीने से कम नहीं होगी. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को आजीवन इस पेंशन का लाभ मिलता है.

पत्‍नी और बच्‍चों को कितनी पेंशन
अगर पेंशनधारक के साथ किसी तरह की अनहोनी होती है तो उनकी पत्‍नी को पेंशन का लाभ दिया जाता है. हालांकि, पत्‍नी को मिलने वाली पेंशन की राशि कर्मचारी के मुकाबले 50 फीसदी ही रहेगी. इसका मतलब हुआ कि अगर पति को 10 हजार रुपये पेंशन मिलती थी, तो उनके न रहने पर पत्‍नी को 5 हजार की पेंशन दी जाएगी. इतना ही नहीं अगर पति-पत्‍नी दोनों ही नहीं रहते तो उनके बच्‍चों को पेंशन का लाभ मिलेगा. योजना के तहत 2 बच्‍चों को 25 साल की उम्र तक पेंशन का लाभ मिलता है. यह मूल पेंशन का 25 फीसदी होता है. यानी अगर मूल पेंशन 10 हजार रुपये थी तो बच्‍चों को 2.5 हजार की पेंशन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें –  EPS 95: पहले जहां 7,500 रुपये पेंशन बनती, अब बनेगी 50,000, फिर भी लेने से पहले 2 बार सोचिए, समझिए पूरा गणित

रिटायरमेंट से पहले पेंशन
EPS-95 के तहत रिटायरमेंट से पहले भी पेंशन का लाभ दिया जाता है. अगर कोई बेरोजगार हो गया है तो उसे 50 साल की उम्र से ही पेंशन मिलने लगेगी. इसके अलावा सर्विस के दौरान अगर एम्‍प्‍लॉयी स्‍थायी रूप से दिव्‍यांग हो जाता है तो भी उसे निशक्‍त पेंशन दी जाएगी. इसका लाभ पाने के लिए 10 साल की सर्विस पूरी होने की शर्त भी नहीं रहती है.

Tags: Business news in hindi, EPFO account, Pension fund, Pension scheme, PF account, Retirement fund

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें