नई दिल्ली . कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना में मार्च, 2022 में लगभग 14.05 लाख नए सदस्य शामिल हुए. यह आंकड़ा इससे पिछले महीने में 12.70 लाख था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.
आंकड़ों के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की योजनाओं से सकल रूप से 2021-22 में 1.49 करोड़ लोग जुड़े, 2020-21 में 1.15 करोड़ और 2019-20 में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ का था, जबकि 2018-19 में इससे 1.49 करोड़ नए सदस्य जुड़े थे. सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के बीच ईएसआईसी योजना से 83.35 लाख नए सदस्य जुड़े थे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2017 से मार्च, 2022 के बीच कुल नई सदस्यता का आंकड़ा 6.48 करोड़ था.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में भी 15.32 लाख नए सदस्य
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए सदस्यों के पेरोल यानी नियमित वेतन पर रखे गये कर्मचारियों के आंकड़ों पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मार्च, 2022 में शुद्ध रूप से 15.32 लाख सदस्य जुड़े. यह आंकड़ा फरवरी, 2022 में 12.84 लाख रहा था.
कर्मचारी का रजिस्ट्रेशन नियोक्ता की तरफ से
ईएसआई स्कीम के संचालन की जिम्मेदारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की है. कर्मचारी राज्य बीमा स्कीम के दायरे में 10 या 10 से ज्यादा कर्मचारियों वाले कंपनी और प्रतिष्ठान आते हैं. हालांकि महाराष्ट्र और चंडीगढ़ में 20 या इससे ज्यादा कर्मचारी वाले प्रतिष्ठान इस योजना के दायरे में आते हैं. ESI स्कीम के लिए कर्मचारी का रजिस्ट्रेशन नियोक्ता की तरफ से होता है. इसके लिए कर्मचारी को परिवार के सदस्यों की जानकारी देनी होती है. नॉमिनी भी कर्मचारी को तय करना होता है.
ईएसआई का लाभ उन कर्मचारियों को उपलब्ध है, जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपये या इससे कम है. ईएसआई लाभ प्राप्त करने के लिए शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए न्यूनतम मजदूरी सीमा 25000 रुपये महीना है. अक्षम कर्मचारी के कवरेज के लिए मैक्सिमम वेज सीमा नहीं है. ईएसआई स्कीम से जुड़े एफएक्यू के मुताबिक, अगर कर्मचारी का वेतन कॉन्ट्रीब्यूशन पीरियड शुरू होने के बाद 21000 रुपये प्रतिमाह की सीलिंग को क्रॉस कर जाता है तो भी वह कॉन्ट्रीब्यूशन पीरियड के खत्म होने तक ईएसआई के दायरे में आने वाला कर्मचारी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Employees, ESIC, ESIC Hospital