कोरोना वैक्सीन आने से सर्विस सेक्टर को बड़ी उम्मीदें! लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार और नई नौकरियां

कोरोना वैक्सीन के आ जाने के बाद सर्विस सेक्टर में जबरदस्त उछाल की संभावना है.
कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) में सबसे ज्यादा नुकसान सर्विस सेक्टर्स (Service Sector in India) को हुआ था. होटल, रेस्टोरेंट, पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोगों की नौकरी चली गई थी. अब खुदरा क्षेत्र में बिक्री बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के ज्यादा अवसर भी पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 6:36 PM IST
नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के आ जाने के बाद सर्विस सेक्टर्स (Service Sector) में नई उम्मीदें जगने लगी हैं. कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान इसी सेक्टर को हुआ था. होटल, रेस्तरां, पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोगों की नौकरी चली गई थी, लेकिन अब खुदरा क्षेत्र में बिक्री बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के ज्यादा अवसर भी पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. देश के जीडीपी में इस सेक्टर का योगदान 50 प्रतिशत से भी अधिक का रहता है. इस सेक्टर में कारोबार को लेकर भविष्य में कई उम्मीदें हैं. जानकारों की मानें तो इस सेक्टर्स में जबरदस्त उछाल आने वाला है, जिससे देश की जीडीपी तो बढ़ेगी ही साथ ही लाखों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
होटल, पर्यटन और ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स की ये हैं उम्मीदें
बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष के कोरोना काल में भी कृषि से जुड़े व्यवसाय, बिजली उत्पादन और खपत, जीएसटी कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले अच्छा रहा. होटल, पर्यटन और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की भी स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगी है. होटल कारोबारी प्रमोद सिंह कहते हैं, 'टीकाकरण शुरू हो जाने के बाद भी लोग अगले एक-दो महीने तक घर से बाहर निकलने से घबराएंगे. हालांकि, मार्च के दूसरे सप्ताह से स्थिति में काफी सुधार होना शुरू हो जाएगा. दूसरा टीका लेने तक लोग होटलों में ठहरने से बचेंगे, लेकिन जैसे ही दूसरा टीका का समय-सीमा खत्म हो जाएगा लोगों में नया विश्वास पैदा होगा. उम्मीद है कि मार्च से होटल उद्योग के व्यवसाय में जबरदस्त उछाल आएगा. इससे कारोबार बढ़ने के साथ-साथ लोगों को नौकरी भी मिलनी शुरू हो जाएंगी. एक अनुमान के मुताबिक कोरोना काल में टूर-ट्रैवल, होटल-रेस्तरां और एविएशन सेक्टर में तकरीबन 5 लाख लोगों की नौकरी चली गई थीं. ऐसे में इस सेक्टर में शुरुआती दिनों में ही 5 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.'
खुदरा कारोबार में इतना इजाफा हो सकता है
वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं, 'अगले छह महीने में कोरोना से पहले वाली स्थिति हो जाएगी. टीकाकरण के शुरू होते ही खुदरा कारोबार में 25 से 30 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा. लोगों को अब कोरोना का डर मन से निकल जाएगा. लोग बाजार में बेहिचक निकलेंगे. इससे ग्राहक दुकानों और मॉल में जाने लगेंगे. इससे देश में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार में भी तेजी आएगी. कोरोनावायरस की वजह से आर्थिक गतिविधियों को जो झटका लगा है उसकी रिकवरी की रफ्तार अब जल्द ही पकड़ने वाली है.'
कैट का यह कहना है
खंडेलवाल आगे कहते हैं, 'सर्विस सेक्टर को मिलने वाले ऑर्डर को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में इस सेक्टर के कारोबार में और इजाफा होगा. नवंबर-दिसंबर महीने से ही कर्मचारियों के दफ्तरों में लौटने के बाद असर साफ दिख रहा है. अब वैक्सीन के आने के बाद स्थिति में और सुधार आएगा. हाल के दिनों में कई राज्यों में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. लिहाजा सप्लाई चेन में सुधार हुआ है. यही वजह है की सर्विस सेक्टर के पीएमआई में इसका सकारात्मक असर दिख रहा है.'

ये भी पढ़ें; कम पेट्रोल और डीजल देने पर अब पेट्रोल पंप का रद्द हो सकता है लाइसेंस, आप यहां कर सकते हैं शिकायत
कोरोना काल में इन उद्योग-धंधों को हुआ था नुकसान
कोरोना संक्रमण काल में टूर-ट्रैवल, होटल-रेस्तरां, एविएशन सेक्टर समेत सर्विस सेक्टर के कुछ और उद्योगों धंधों को गहरी चोट पहुंची थी. ऐसे में सर्विस सेक्टर में उछाल नई उम्मीदों को जगाता है. सर्विस सेक्टर को मिलने वाले ऑर्डर को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले कुछ महीनों में यह सेक्टर अपनी पुरानी रफ्तार में लौट आएगी.
होटल, पर्यटन और ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स की ये हैं उम्मीदें
बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष के कोरोना काल में भी कृषि से जुड़े व्यवसाय, बिजली उत्पादन और खपत, जीएसटी कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले अच्छा रहा. होटल, पर्यटन और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की भी स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगी है. होटल कारोबारी प्रमोद सिंह कहते हैं, 'टीकाकरण शुरू हो जाने के बाद भी लोग अगले एक-दो महीने तक घर से बाहर निकलने से घबराएंगे. हालांकि, मार्च के दूसरे सप्ताह से स्थिति में काफी सुधार होना शुरू हो जाएगा. दूसरा टीका लेने तक लोग होटलों में ठहरने से बचेंगे, लेकिन जैसे ही दूसरा टीका का समय-सीमा खत्म हो जाएगा लोगों में नया विश्वास पैदा होगा. उम्मीद है कि मार्च से होटल उद्योग के व्यवसाय में जबरदस्त उछाल आएगा. इससे कारोबार बढ़ने के साथ-साथ लोगों को नौकरी भी मिलनी शुरू हो जाएंगी. एक अनुमान के मुताबिक कोरोना काल में टूर-ट्रैवल, होटल-रेस्तरां और एविएशन सेक्टर में तकरीबन 5 लाख लोगों की नौकरी चली गई थीं. ऐसे में इस सेक्टर में शुरुआती दिनों में ही 5 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.'

देश के जीडीपी में इस सेक्टर का योगदान 50 प्रतिशत से भी अधिक का रहता है. (फोटो: KentLive WS)
वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं, 'अगले छह महीने में कोरोना से पहले वाली स्थिति हो जाएगी. टीकाकरण के शुरू होते ही खुदरा कारोबार में 25 से 30 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा. लोगों को अब कोरोना का डर मन से निकल जाएगा. लोग बाजार में बेहिचक निकलेंगे. इससे ग्राहक दुकानों और मॉल में जाने लगेंगे. इससे देश में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार में भी तेजी आएगी. कोरोनावायरस की वजह से आर्थिक गतिविधियों को जो झटका लगा है उसकी रिकवरी की रफ्तार अब जल्द ही पकड़ने वाली है.'
कैट का यह कहना है
खंडेलवाल आगे कहते हैं, 'सर्विस सेक्टर को मिलने वाले ऑर्डर को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में इस सेक्टर के कारोबार में और इजाफा होगा. नवंबर-दिसंबर महीने से ही कर्मचारियों के दफ्तरों में लौटने के बाद असर साफ दिख रहा है. अब वैक्सीन के आने के बाद स्थिति में और सुधार आएगा. हाल के दिनों में कई राज्यों में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. लिहाजा सप्लाई चेन में सुधार हुआ है. यही वजह है की सर्विस सेक्टर के पीएमआई में इसका सकारात्मक असर दिख रहा है.'

कोरोना वायरस में ठप्प हुए होटल-रेस्टोरेंट के बिजनेस में सुधार होने की संभावना बढ़ी.
ये भी पढ़ें; कम पेट्रोल और डीजल देने पर अब पेट्रोल पंप का रद्द हो सकता है लाइसेंस, आप यहां कर सकते हैं शिकायत
कोरोना काल में इन उद्योग-धंधों को हुआ था नुकसान
कोरोना संक्रमण काल में टूर-ट्रैवल, होटल-रेस्तरां, एविएशन सेक्टर समेत सर्विस सेक्टर के कुछ और उद्योगों धंधों को गहरी चोट पहुंची थी. ऐसे में सर्विस सेक्टर में उछाल नई उम्मीदों को जगाता है. सर्विस सेक्टर को मिलने वाले ऑर्डर को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले कुछ महीनों में यह सेक्टर अपनी पुरानी रफ्तार में लौट आएगी.