एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है.
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने जबसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, रोज कुछ न कुछ हलचल दिखाई-सुनाई देती है. उन्होंने ट्विटर खाते पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) वसूलने की बात कहकर एक और मुद्दा छेड़ दिया है. मस्क के इस मोलभाव से कई यूजर नाराज नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर ही मस्क से शिकायत भी करनी शुरू कर दी, लेकिन एलन फिलहाल अपनी बात पर अड़े हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस कीमत पर सिर्फ ब्लू टिक ही मिलेगा या फिर एलन मस्क अपने यूजर्स को कुछ और सुविधाएं भी देंगे?
एलन मस्क ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर बताया था कि यूजर्स को ब्लू टिक के लिए अब 8 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे. इसके बाद कई यूजर्स ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया. @JacobsTroubles आईडी चलाने वाले यूजर ने ट्वीट किया- मैं अब ट्विटर छोड़ रहा हूं, लेकिन इससे पहले एक ट्वीट करूंगा कि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. इसके बाद मैं यह देखूंगा कि लोग मेरे ट्विटर छोड़ने पर क्या रिएक्शन दे रहे हैं. Rob Hood नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसा क्यों है भाई, अब तो चिडि़या फ्री हो गई. ऐसे ही दर्जनों रेप्लाई एलन मस्क को अपने ट्विटर हैंडल पर मिले हैं. इसके बाद मस्क ने फिर एक ट्वीट किया- सभी शिकायतकर्ताओं, कृपया आप शिकायत करते रहें. लेकिन इसकी कीमत 8 डॉलर प्रति माह ही रहेगी.
To all complainers, please continue complaining, but it will cost $8
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
8 डॉलर में 4 सुविधाएं और
1: एलन मस्क ने बताया है कि ट्विटर को 8 डॉलर हर महीने भुगतान करने वाले यूजर्स को चार और सुविधाएं भी मिलेंगी. इसमें पहली सुविधा ब्लू टिक वाले यूजर्स को रिप्लाई और सर्च में प्रायोरिटी के लिए मिलेगी. इस फीचर के जरिये स्पैम और बॉट अकाउंट को खत्म करने में मदद मिलेगी.
2: इसके अलावा 8 डॉलर हर महीने देने वाले यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की भी सुविधा दी जाएगी. इतना नहीं उन्हें मुफ्त में ट्विटर चलाने वालों की तुलना में सिर्फ आधे ही विज्ञापन देखने पड़ेंगे. यह सुविधा यूजर्स के लिए काफी काम की साबित हो सकती है.
You will also get:
– Priority in replies, mentions & search, which is essential to defeat spam/scam
– Ability to post long video & audio
– Half as many ads— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
3: ब्लू टिक वाले ट्विटर यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करते हैं. यानी 8 डॉलर हर महीने चुकाने वाले यूजर्स को इन कंटेंट के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा, जबकि अन्य यूजर्स ऐसे कंटेंट देखने या पढ़ने के लिए भुगतान करेंगे.
4: मस्क ने ये भी कहा है कि यूजर्स से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ट्विटर के कंटेंट क्रिएटर को प्रोत्साहित करने में किया जाएगा. इस तरह, ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए वसूली जाने वाली रकम का यूजर्स को चार तरीके से अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
वीडियो साझा कर बताया, क्यों वसूल रहे पैसा
मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा कर बताया है कि आखिर वे ब्लू टिक के लिए पैसा क्यों वसूल रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- यह आइडिया पूरी तरह मोंटी-पाइथन के वीडियो से चुराया है, जहां इंसल्ट और ऑर्ग्यूमेंट के लिए चार्ज किया जा रहा है.
Totally stole idea of charging for insults & arguments from Monty Python tbh https://t.co/oFKRyp3BS7
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
फिलहाल ज्यादातर यूजर्स के लिए फ्री है ट्विटर
ट्विटर के इस नए नियम का मतलब ये होगा कि जिस कंपनी या व्यक्ति के पास ब्लू टिक रहेगा, उसने इसके लिए क्लेम किया है. फिलहाल ट्विटर ज्यादातर यूजर्स के लिए फ्री ही रहेगा. इससे पहले अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और डील पूरी होने के बाद से ही कंपनी के प्रबंधन और तकनीक में लगातार बदलाव जारी है.
.
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Social Media Accounts, Twitter, Twitter Blue Tick