नई दिल्ली. देश के आईपीओ बाजार में बहार है. एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. अब पारंपरिक ड्रेस, होम डेकोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया (FabIndia) भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी आईपीओ के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने शनिवार को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के समक्ष आवेदन किया.
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी (DRHP) के मसौदे के अनुसार, इस पेशकश में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा फैब इंडिया 2,50,50,543 पुराने शेयरों की बिक्री की पेशकश (Offer For Sale) भी करेगी.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank Vs SBI Vs Kotak Mahindra Bank Vs ICICI Bank: एफडी दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरू, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
कारीगरों-किसानों को 7 लाख शेयर गिफ्ट देगी फैब इंडिया
बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी को इस आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. कंपनी के प्रमोटर्स की 7 लाख शेयर कंपनी के कारोबार से करीब से जुड़े कारीगरों एवं किसानों को भेंट करने की भी योजना है. आईपीओ संबंधी मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि कंपनी या उसकी अनुषंगी से जुड़े कुछ किसानों और कलाकरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए फैब इंडिया के दो प्रमोटर बिमल नंदा बिसेल और मधुकर खेड़ा उन्हें क्रमश: 4,00,000 शेयर और 3,75,080 शेयर देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- 27 जनवरी को आएगा Adani Wilmar IPO, कमाई का जबरदस्त मौका! जानें प्रमुख बातें
कारोबार का अनूठा मॉडल
गौरतलब है कि फैबइंडिया एथनिक वियर यानी परंपरागत कपड़ों के लिए जाना जाता है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में नई उत्पाद श्रेणियों जैसे घर और जीवन शैली, पर्सनल केयर और जैविक भोजन जैसे फील्ड में भी प्रवेश किया है. फैबइंडिया की अपनी कोई फैक्ट्री नहीं है. इसका व्यवसाय मॉडल डिजाइन पर केंद्रित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Consumer and Retail industry, IPO