80 फीसदी एयरलाइन कैपेसिटी को भी बरकरार रखा जाएगा.
नई दिल्ली. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Aviation Ministry) ने बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू उड़ानों का किराया (Domestic flight fare) बढ़ाने पर रोक की सीमा 31 मई 2021 तक कर दी है. मिनिस्ट्री ने बताया है कि अगले महीने के अंत तक 80 फीसदी एयरलाइन कैपेसिटी को भी बरकरार रखा जाएगा. मालूम हो कि एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब एयरलाइन कंपनियों ने सरकार से कैपासिटी घटाकर 60 फीसदी करने की अपील की है. दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुकिंग घट गई हैं.
एयलाइन कंपनियों ने रखी थीं ये तीन मांगेंं
अप्रैल की शुरुआत में एविएशन कंपनियों ने मदद के लिए सरकार का दरवाजा खटखटाया था. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से एयरलाइन कंपनियां बेजार हैं. ऐसे समय में जब एविएशन कंपनियों का बिजनेस सुधरने लगा था, तब संक्रमण की दूसरी लहर ने फिर से उन्हें बेपटरी कर दिया है. एयरलाइन कंपनियों ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सामने तीन मांगें रखी थीं. पहली, वित्तीय मदद ताकि उनका कारोबार चलता रहे. दूसरी, कैपासिटी कैप मौजूदा 80 फीसदी से घटाकर 60 फीसदी कर दिया जाए. तीसरी, सरकार लोअर फेयर लिमिट को सख्ती से लागू कराए.
ये भी पढ़ें - Gold Price Today: कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सोना-चांदी के दाम में आई गिरावट, फटाफट देखें नए भाव
देश में फैली कोरोना महामारी के बीच घरेलू एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने डॉक्टरों और नर्सों के लिए खास ऑफर निकाला है. कंपनी ने कोविड महामारी के इस संकट काल में डॉक्टरों और नर्सों को देशभर में फ्री आने-जाने की सुविधा देने का ऐलान किया है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की ज्वाइंट सेक्रेटरी ऊषा पाधी (Usha Padhee) को लिखे पत्र में कंपनी ने इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि संकट के समय में हम इन वॉरियर्स की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे.
ऊषा पाधी ने अपने ट्वीट में विस्तारा के इस लेटर का हवाला देते हुए कहा है कि विस्तारा सरकारी संगठनों और अस्पतालों की तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए एयर लॉजिस्टिक्स सुविधा देने के लिए तैयार है. इसके अलावा कंपनी ने कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में डॉक्टरों और नर्सों की मुफ्त हवाई यात्रा का प्रस्ताव रखा है. आइए हम मिलकर इस संकट का मुकाबला करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airline News, Airlines, Aviation Ministry, Civil aviation sector