नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादों का निर्यात (Agriculture Products Export) और किसानों की आमदनी (Farmers’ Income) बढ़ाने की कोशिशों के तहत कृषि व इससे जुड़े क्षेत्रों के उत्पादों की सूची (Products List) को अंतिम रूप दे दिया है. इन उत्पादों को देशभर के 728 जिलों में क्लस्टर के नजरिये से बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार की ओर से बताया गया है कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Ministry of Food Processing Industry) की सलाह पर कृषि मंत्रालय ने एक जिला, एक विशेष उत्पाद (ODOFP) के लिए प्रोडक्ट्स की सूची तैयार कर ली है.
उत्पादों को केंद्रीय योजनाओं के जरिये दिया जाएगा बढ़ावा
कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने सूची तैयार करने के लिए राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) से भी जानकारियां ली हैं. उत्पादों की पहचान देशभर के 728 जिलों के कृषि, बागवानी, पशु, मुर्गी पालन, दूध, मत्स्य पालन, जलीय कृषि और समुद्री क्षेत्रों से की गई है. कृषि मंत्रालय ने कहा कि इन उत्पादों को केंद्रीय योजनाओं (Central Schemes) के जरिये एक क्लस्टर के नजरिये एकसाथ बढ़ावा दिया जाएगा. इसका मकसद कृषि उत्पादों के मूल्य में बढ़ोतरी करना और किसानों की आय बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! 1 मार्च 2021 से बढ़ रहा है महंगाई भत्ता और डीआर
हर प्रोडक्ट के लिए खास जिलों में दिया जाएगा बढ़ावा
धान को 40 जिलों, गेहूं को 5 जिलों, मोटे सहपोषक अनाज को 25 जिलों, दलहन को 16 जिलों, वाणिज्यिक फसल को 22 जिलों, तिलहन को 41 जिलों, सब्जियों को 107 जिलों, मसालों को 105 जिलों, वृक्षारोपण को 28 जिलों, फलों को 226 जिलों में बढ़ावा दिया जाएगा. फूलों की खेती को 2 जिले, शहद को 9 जिले, पशुपालन व डेयरी प्रोडक्ट्स को 40 जिले, जलीय कृषि व समुद्री मत्स्य पालन को 29 जिले और प्रोसेस्ड प्रोडक्ट्स को 33 जिलों में बढ़ावा दिया जाएगा. कृषि मंत्रालय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं से ओडीओएफपी का समर्थन करेगा.
ये भी पढ़ें- कारोबारियों के लिए अच्छी खबर! सालाना GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें अब क्या है नई डेडलाइन
उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 75 जिले सूची में शामिल
केंद्र की ओर से प्रोडक्ट्स की लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के 25 जिले शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के 38, छत्तीसगढ़ के 28, गोवा के 2, हरियाणा के 22, हिमाचल प्रदेश के 12, झारखंड के 24, जम्मू-कश्मीर के 20, कर्नाटक के 31, केरल के 14, मध्य प्रदेश के 52, महाराष्ट्र के 36, मणिपुर के 16, ओडिशा के 30, पंजाब के 23, सिक्किम के 4, तमिलनाडु के 36, त्रिपुरा के 8, उत्तर प्रदेश के 75 और पश्चिम बंगाल के 18 जिले भी सूची में हैं. उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश के 13-13 जिले, दिल्ली, मेघालय, मिजोरम व नागालैंड में 11 जिले और असम, गुजरात, राजस्थान व तेलंगाना के 33 जिले सूची में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agriculture ministry, Agriculture producers, Central government, Farmers