होम /न्यूज /व्यवसाय /Favourite of MFs: म्यूचुअल फंडों के 7 पसंदीदा स्टॉक्स साबित हुए मल्टीबैगर, क्या हैं आपके पास

Favourite of MFs: म्यूचुअल फंडों के 7 पसंदीदा स्टॉक्स साबित हुए मल्टीबैगर, क्या हैं आपके पास

इन म्यूचुअस फंडों में मिल रहा है तगड़ा मुनाफा.

इन म्यूचुअस फंडों में मिल रहा है तगड़ा मुनाफा.

2021 में अब तक Godawari Power And Ispat शेयर में 220 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 476 रुपए से ...अधिक पढ़ें

    Favourite of MFs:  निवेशक तगड़े रिटर्न के लिए small-cap पर दांव लगाते हैं लेकिन इस सेक्टर में सही शेयर चुनना टेढ़ी खीर है. उदाहरण के लिए BSE smallcap index में करीब 650 स्टॉक हैं. इनमें से वैल्यू स्टॉक चुनना काफी मुश्किल है. ये खोज शुरू करने सबसे अच्छा तरीका ये है कि इस बात पर नजर रखें की एमएफ और विदेशी संस्थागत निवेशक अपने पैसे कहां लगा रहे हैं.
    हमारी सहयोगी वेबसाइट Moneycontrol की रिपोर्ट के अनुसार इन म्युचुअल फंडों ने पिछले 1 साल से हर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. स्मॉलकैप के 26 शेयरों में लगातार खरादारी होती दिखी है. इनमें से 7 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने 2021 के पहले 7 महीनों में निवेशकों की वेल्थ मों दोगुने की बढ़ोत्तरी की है. Moneycontrol SWOT analysis के मुताबिक इन 7 शेयरों में से 6 शेयर ऐसे हैं जिनमें कमजोर की तुलना में मजबूत फैक्टर ज्यादा हैं.

    यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter: ‘कीलेस एक्सपीरियंस’ के बाद सामने आया नया फीचर, ‘रिवर्स मोड’ के साथ आएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
    Godawari Power And Ispat – 2021 में अब तक इस शेयर में 220 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 476 रुपए से बढ़कर फिलहाल 1522 रुपए के आसपास दिख रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में इस स्टॉक में एमएफ की होल्डिंग बढ़कर 0.17 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2020 में ये 0.42 फीसदी, मार्च 2021 में 0.46 फीसदी और जून 2021 में बढ़कर 0.86 फीसदी पर आ गई.
    Lux Industries – 2021 में अब तक इस शेयर में 158 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 1630 रुपए से बढ़कर फिलहाल 4211 रुपए के आसपास दिख रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में इस स्टॉक में एमएफ की होल्डिंग बढ़कर 4.50 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2020 में ये 4.54 फीसदी, मार्च 2021 में 4.77 फीसदी और जून 2021 में बढ़कर 6.44 फीसदी पर आ गई.

    यह भी पढ़ें: Bajaj Dominar 250 बाइक इंडिया में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
    Sarda Energy & Minerals – 2021 में अब तक इस शेयर में 136 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 336 रुपए से बढ़कर फिलहाल 792 रुपए के आसपास दिख रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में इस स्टॉक में एमएफ की होल्डिंग बढ़कर 0.24 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2020 में ये 0.41 फीसदी, मार्च 2021 में 0.65 फीसदी और जून 2021 में बढ़कर 0.89 फीसदी पर आ गई.
    Tata Elxsi – 2021 में अब तक इस शेयर में 132 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 1833 रुपए से बढ़कर फिलहाल 4261 रुपए के आसपास दिख रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में इस स्टॉक में एमएफ की होल्डिंग बढ़कर 2.83 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2020 में ये 3.48 फीसदी, मार्च 2021 में 3.99 फीसदी और जून 2021 में बढ़कर 4.46 फीसदी पर आ गई.
    Balrampur Chini Mills – 2021 में अब तक इस शेयर में 105 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 172 रुपए से बढ़कर फिलहाल 354 रुपए के आसपास दिख रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में इस स्टॉक में एमएफ की होल्डिंग बढ़कर 9.55 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2020 में ये 12.60 फीसदी, मार्च 2021 में 12.61 फीसदी और जून 2021 में बढ़कर 13.87 फीसदी पर आ गई.
    Gujarat Gas – 2021 में अब तक इस शेयर में 105 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 377 रुपए से बढ़कर फिलहाल 772 रुपए के आसपास दिख रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में इस स्टॉक में एमएफ की होल्डिंग बढ़कर 7.14 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2020 में ये 7.23 फीसदी, मार्च 2021 में 7.32 फीसदी और जून 2021 में बढ़कर 7.68 फीसदी पर आ गई.
    Jindal Stainless – 2021 में अब तक इस शेयर में 105 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 31 दिसंबर 2020 के 76 रुपए से बढ़कर फिलहाल 153 रुपए के आसपास दिख रहा है. सितंबर 2020 तिमाही में इस स्टॉक में एमएफ की होल्डिंग बढ़कर 0.07 फीसदी पर आ गई. वहीं, दिसंबर 2020 में ये 0.26 फीसदी, मार्च 2021 में 0.76 फीसदी और जून 2021 में बढ़कर 1.57 फीसदी पर आ गई.

    (डिस्क्लेमर: मार्केट इंवेस्टमेंट बाजार रिस्क जोखिमों के अधीन है. निवेशक पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह करें. News18.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है.)

    Tags: Business news, Business news in hindi, Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें