AU Small Finance Bank देश का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं. (News18.com)
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) AU Small Finance Bank ने 12 दिसंबर से फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने रिटेल डिपॉजिट के लिए अपनी एफडी दर में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है, जो ग्राहकों के लिए मौजूदा 7.5 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत है. बैंक ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में रिटेल डिपॉजिट के लिए एफडी दरों में 60 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की थी.
इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 1 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के सेविंग अकाउंट के लिए अपनी सेविंग डिपॉजिट रेट को बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया है.
ये भी पढ़ें- SBI के बाद HDFC ने दी खुशखबरी, आज से ही बढ़ा दीं इंट्रेस्ट रेट
Savings Accounts Rates
1 लाख रुपये से कम सेविंग अकाउंट की जमा राशि पर बैंक 3.50% की दर से ब्याज दे रहा है और 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये से कम बचत खाते की शेष राशि पर बैंक 5.00% की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये से कम बचत खाते की शेष राशि पर 6.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और बैंक 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये से कम बचत खाते की शेष राशि पर 7.00% की ब्याज दर का भुगतान कर रहा है. बचत खाते में 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये से कम की शेष राशि पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.25% की ब्याज दर का वादा कर रहा है. बचत खातों पर ब्याज प्रतिदिन निर्धारित किया जाएगा और बैंक द्वारा मासिक भुगतान किया जाएगा.
FD Rates
बैंक अगले 7 दिनों से 1 महीने और 15 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75% की दर से ब्याज दे रहा है और अगले 16 दिनों से 3 महीनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.25% की दर से ब्याज दे रहा है. 3 महीने 1 दिन से 6 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 5.00% की दर से ब्याज मिल रहा है. साथ ही 6 महीने 1 दिन से 12 महीने में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 6.10% की दर से ब्याज मिल रहा है. 12 महीने से 15 महीने के बीच मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7.35% ब्याज मिलेगा, जबकि 15 महीने से 24 महीने के बीच की मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7.20% ब्याज मिलेगा. बैंक 24 महीने 1 दिन से 45 महीने में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट 7.75% की दर से ब्याज दे रहा है और 45 महीने 1 दिन से 120 महीने में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.20% की दर से ब्याज मिल रहा है.
SBI Rates
दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ₹2 करोड़ से कम के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर में 65 बेसिस पॉइंट्स तक की वृद्धि की घोषणा की है और नई दरें आज 13 दिसंबर से लागू हो गई हैं. 211 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर SBI ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स से 65 बेसिस पॉइंट्स की लिमिट में बढ़ोतरी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Bank news, FD Rates, Savings accounts, SBI Bank