एचडीएफसी ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दर बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. देश के सबसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट भारतीय स्टेट बैंक ने 13 जनवरी को फिक्सड डिपॉजिट की रेट में बढ़ाेतरी की घोषणा की थी. इसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी ने भी ऐसी ही घोषणा कर ग्राहकों को जाते साल में खुशखबर दी है. एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दो करोड़ से कम के एफडी पर नई दरें 14 दिसंबर 2022 से ही प्रभावी होंगी. नई दरों के अनुसार अब ग्राहकों को 7 प्रतिशत की दर तक से एफडी पर ब्याज का लाभ मिलेगा.
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी बैंक एफडी की दरों में बढ़ाेतरी का ऐलान किया था. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया था और नई दरों को 13 दिसंबर से ही लागू कर दिया गया था. गौरतलब है कि इससे पहले एसबीआई ने 22 अक्टूबर 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया था.
क्या होंगी ब्याज दरें
सीनियर सिटीजन को भी बड़ा फायदा
वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों को बढ़ाया है. इसमें बैंक से 7 दिनों से 5 साल के अंदर मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर स्टैंडर्ड रेट से 50 बीपीएस ज्यादा ब्याज ले सकते हैं. इस बढ़ोतरी के बाद, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 से 7.75% तक की ब्याज दर मिलेगी.
बैंक ने 5 साल 1 दिन से 10 साल के लिए अपनी स्पेशल एफडी ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. इस एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% के अतिरिक्त 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम प्राप्त होगा. ये एफडी 31 मार्च, 2023 तक वैध है.
ये होंगी ब्याज दर (वरिष्ठ नागरिक)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank interest rate, Banking, Fixed deposits, Hdfc bank, Sbi