होम /न्यूज /व्यवसाय /दिवाली धमाका ऑफर! फेडरल बैंक के ग्राहकों को FD पर मिलेगा 8% का बंपर रिटर्न

दिवाली धमाका ऑफर! फेडरल बैंक के ग्राहकों को FD पर मिलेगा 8% का बंपर रिटर्न

फेडरल बैंक (Federal Bank)

फेडरल बैंक (Federal Bank)

Interest Rate Hike: बैंक में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, फेडरल बैंक के साथ ज्‍यादा ब्‍याज कमाने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा
फेडरल बैंक की नई दरें 23 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी
RBI की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर

नई दिल्‍ली. प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, फेडरल बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की दरों में बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें आज (23 अक्टूबर, 2022) से लागू हो गई हैं.

फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बदलाव के बाद बैंक ने 700 दिनों की टैन्योर में अपनी ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है. अन्य सभी अवधि के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 700 दिन की अवधि के लिए एफडी करने वाले आम जनता को 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 फीसदी की ब्याज दर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Explainer : फिक्‍स्‍ड या फ्लोटिंग रेट में किस FD में निवेश करना है बेहतर? किसमें और क्‍यों मिलेगा ज्‍यादा मुनाफा

RBI ने रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी की
हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दी थी. यह इसका 3 साल का उच्चस्तर है. खुदरा महंगाई को काबू में लाने और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि से उत्पन्न दबाव से निपटने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर मई से अब तक आरबीआई रेपो रेट में 1.90 फीसदी की वृद्धि कर चुका है.
" isDesktop="true" id="4788779" >
FD दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
बता दें कि आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सीएसबी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि भी अपनी-अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें