Federal Bank
नई दिल्ली. फेडरल बैंक (Federal Bank) ने 30 जून 2021 को खत्म हुई पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 367.3 करोड़ रुपए रहा है. इस अवधि में बैंक मुनाफे के 415 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था. इसके पिछले साल का पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 400.8 करोड़ रुपए पर रहा था.
NII 1,418.4 करोड़ रुपए पर रही
पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय (NII) 1,418.4 करोड़ रुपए पर रही है. इसके 1,468.3 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था.पिछले साल की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 1,296.5 करोड़ रुपए रही थी.
ये भी पढ़ें- जब खाने के लिए Zomato के सीईओ को लगानी पड़ी थी लंबी लाइन, तभी आया ख्याल और खड़ी की 1 लाख करोड़ की कंपनी
NPA 1.23 फीसदी रहा
तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में बैंक की असेट क्वालिटी में गिरावट देखने को मिली है. 30 जून 2021 को खत्म हुई पहली तिमाही में बैंक का नेट NPA 1.19 फीसदी से बढ़कर 1.23 फीसदी रहा है.
तिमाही आधार पर 30 जून 2021 को खत्म हुई पहली तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 3.4 फीसदी से बढ़कर 3.5 फीसदी रहा है. इस अवधि में बैंक की अन्य आय पिछले साल की पहली तिमाही के 488.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 650.2 करोड़ रुपए पर आ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank news, Business news in hindi, Federal Reserve meeting
एमएस धोनी का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर राज, कोहली किस नंबर-पर? रोहित करेंगे शुरुआत
Sid-Kiara Wedding: बहूरानी बनकर सिद्धार्थ के घर में राज करेंगी कियारा आडवाणी, ससुराल में इतने मेंबर, क्या करती हैं जेठानी?
क्यूट रोबोट करिश्मा का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना होगा मुश्किल, एक्टिंग से दूर अब क्या करती हैं झनक शुक्ला?