नई दिल्ली. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बुधवार को अपनी दो दिवसीय पॉलिसी बैठक के अंत में फेड ने ब्याज दरों को यथावत (No change in Interest Rates) रखा है. अब मार्च में ब्याज दरें (Fed Interest Rates) बढ़नी तय मानी जा रही हैं. फेडरल रिजर्व ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दरें जल्द ही बढ़ेंगी.
फेड चैरमेन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने बैठक के बाद कहा कि फेड मार्च 2022 की शुरुआत में अपने एसेट्स पर्चेज प्रोग्राम (Assets Purchase Program) को समाप्त कर देगा. हालांकि, पॉवेल ने ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए तारीख का एलान नहीं किया, लेकिन उनके ब्यान से माना जा रहा है कि ऐसा मार्च 2022 में होगा.
ये भी पढ़ें : Share Market : पीठ दिखाकर भाग रहे हैं विदेशी निवेशक, हफ्ते भर में निकाले खरबों रुपये
यूएस सेंट्रल बैंक की रेट-सेटिंग फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने एक नीतिगत बयान में कहा कि महंगाई दर 2 प्रतिशत से ऊपर है और एक मजबूत श्रम बाजार के साथ समिति को उम्मीद है कि जल्द ही फेडरल फंड रेट के लिए लक्ष्य सीमा बढ़ाना उचित होगा. पॉवेल ने कोरोना महामारी को महंगाई के लिए जिम्मेदार बताते हुये उम्मीद जताई की इस साल धीरे-धीरे यह कम हो जाएगी.
पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) मजबूत गति से बढ़ रही है. यह महामारी से जोखिम का सामना कर रही है. पॉवेल ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि व्यवसायों और उपभोक्ताओं द्वारा खर्च मजबूत रहेगा. लेकिन, मुद्रास्फीति (Inflation) फेड की पहले की अपेक्षा से अधिक समय तक बनी रहने के आसार नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Stock market, USA